Redmi 6A Sale Amazon, Price in India, Specifications: भारत में Xiaomi Redmi 6A की पहली सेल बुधवार (19 सितंबर) को होनी है। अगर आप यह स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आज सही मौका है। Xiaomi Redmi 6A स्मार्टफोन की सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। पहली ऑनलाइन सेल Amazon India और Mi.com पर होगी। यह स्मार्टफोन सितंबर महीने की शुरुआत में ही भारत में लॉन्च हुआ था। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 5,999 रुपये है। तो चलिए जानते हैं इस स्मार्टफोन के खास फीचर्स। Xiaomi ने Redmi 6A के भारत में दो वेरिएंट लॉन्च किए हैं। इसके एक वेरिएंट में 2GB की रैम के साथ 16GB की इंटरनल मैमोरी है जिसकी कीमत 5,999 रुपये है। वहीं दूसरे वेरिएंट में 3GB की रैम के साथ 32GB की इंटरनल मैमोरी है जिसकी कीमत 6,999 रुपये है।

Redmi 6A में 5.45 इंच की एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। Redmi 6A में क्वाड-कोर मीडियाटेक हीलियो ए22 चिपसेट दिया गया है। यह डुअल वीओएलटीई डुअल स्टैंडबाय हैंडसेट MIUI 9.6 के पर चलेगा जो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित है। कंपनी ने लॉन्च इवेंट में इस फोन को भविष्य में मीयूआई 10 अपडेट मिलने की गारंटी दी। कैमरे की बात करें तो Redmi 6A में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में पावर बैकअप के लिए 3,000mAH की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए Redmi 6A में 4G, वोल्ट, ब्लूटूथ, वाई-फाई, ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी दिए गए हैं।

ऑफर्स की बात करें तो इस पर Reliance Jio से 2,200 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा। साथ ही Redmi 6A पर तीन महीने का Hungama Music का सबस्क्रिप्शन भी मिलेगा। Redmi 6A की भारत में आज पहली ऑनलाइन फ्लैश सेल है। कंपनी के अन्य दो स्मार्टफोन्स Redmi 6 और Redmi 6 Pro की सेल पहले हो चुकी है।