Redmi Note 5 और Redmi 5A की आज (27 जुलाई) सेल है। Redmi Note 5 Pro की http://www.flipkart.com और http://www.mi.com पर की जाएगी। वहीं Redmi 5A की प्री बुकिंग केवल http://www.mi.com पर की जाएगी। सबसे पहले Redmi Note 5 Pro की बात करते हैं। इसकी सेल दोपहर 12 बजे शुरू होगी। इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट से केवल 999 रुपए में खरीदने का ऑफर है। इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट से खरीदने पर 14,000 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। मतलब पुराने फोन के बदले केवल 999 रुपए में नया रेडमी नोट 5 प्रो मिल सकता है। किस स्मार्टफोन को कितने रुपए में लिया जा रहा है, इसकी जानकारी फ्लिपकार्ट पर दी गई है।इसके अलावा इस स्मार्टफोन को mi.com से खरीदने पर भी एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। mi.com पर किस फोन को कितने रुपए में लिया जा रहा है इसकी जानकारी भी वेबसाइट पर दी गई है।
फ्लिपकार्ट पर नो कॉस्ट EMI का भी ऑफर दिया जा रहा है। इस ऑफर के तहत पहले 25% पेमेंट करनी होगी। इसके बाद 1,667 रुपए महीने की 9 किस्तों में बचे हुए पैसे दे सकते हैं। इस पर कोई ब्याज नहीं लगेगा। हां इसके लिए पेमेंट क्रेडिट कार्ड से करनी होगी। जियो यूजर्स को भी 2,200 रुपए का इंस्टेंट कैशबैक दिया जा रहा है। यह कैशबैक रिचार्ज वाउचर्स के रूप में दिया जा रहा है।
वहीं रेडमी 5A की प्री बुकिंग mi.com पर की जा सकती है। प्री बुकिंग करते वक्त ही पूरी पेमेंट करनी होगी। प्री बुकिंग करने के 4 से 5 दिन के अंदर फोन आपके दिए हुए पते पर पहुंच जाएगा। इस स्मार्टफोन के साथ जियो यूजर्स को 2,200 रुपए का कैशबैक दिया जाएगा। यह कैशबैक रिचार्ज वाउचर्स के तौर पर दिया जाएगा।
कीमत: Redmi note 5 pro के 6GB रैम और 64GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपए रखी गई है। वहीं इसके 4GB रैम और 64GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट को 14,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। रेडमी 5A की कीमत की बात करें तो इसके 2GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 5,999 रुपए हैं।