Xiaomi के स्मार्टफोन Redmi 5A की आज सेल है। सेल 24 सितंबर को दोपहर 12 बजे से http://www.flipkart.com की जाएगी। इस स्मार्टफोन को 200 रुपए महीने की किस्त पर खरीदने का भी ऑफर http://www.flipkart.com पर मिलेगा। इस स्मार्टफोन को खरीदने पर 5 फीसदी तक का डिस्काउंट भी दिया जाएगा। यह डिस्काउंट एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर दिया जाएगा। एक कार्ड पर अधिकतम 200 रुपए का डिस्काउंट दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन को ब्लू, गोल्ड, ग्रे और रोज गोल्ड कलर में खरीदा जा सकेगा। फ्लिपकार्ट से इस स्मार्टफोन की एक महीने में एक आदमी 2 यूनिट ही खरीद सकता है।

Redmi 5A के 2GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 5,999 रुपए है। वहीं इसके दूसरे वेरिएंट में 3GB की रैम के साथ 32GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसकी कीमत 6,999 रुपए है। इस स्मार्टफोन को 200 रुपए महीने की किस्त पर भी खरीदने का ऑफर है। इस स्मार्टफोन के 2GB रैम वाले वेरिएंट को 200 रुपए महीने की 36 किस्तों पर खरीदा जा सकता है। हालांकि 200 रुपए महीने की किस्त पर खरीदने के लिए ब्याज देना होगा। इसके अलावा इसके 3GB रैम वाले वेरिएंट को 233 रुपए महीने की किस्त पर खरीदा जा सकता है।

Redmi 5A के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5 इंच की फुल एचडी डिस्पेल दी गई है। फोटोग्राफी की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 1.4 गीगाहर्ड्ज का 425 क्वालकॉम स्नैपड्रेगन प्रोसेसर दिया गया है। फोन की स्पीड अच्छी रहे इसके लिए इसमें 2GB और 3GB की रैम का विकल्प दिया गया है। इसमें 16GB और 32GB की इंटरनल मैमोरी के दो विकल्प दिए गए हैं। डिवाइस को पावर देने के लिए 3000mAH की बैटरी दी गई है। बैटरी द्वारा 8 दिन तक स्टैंडबाय टाइम और 7 घंटे तक वीडियो प्लेबैक टाइम देने का दावा किया गया है।