Xiaomi redmi ने मार्च को भारत में अपना Redmi 5 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन को लॉन्च करने के बाद कंपनी ने सेल के लिए तुरंत उपलब्ध नहीं कराया था। इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से सेल किया जाएगा। इसकी ऑनलाइन सेल http://www.amazon.com और http://www.mi.com पर की जाएगी। वहीं इसकी ऑफलाइन सेल Mi होम पर की जाएगी। इस स्मार्टफोन के साथ कंपनी की तरफ से कई ऑफर भी पेश किए गए हैं। इस स्मार्टफोन को स्टेट बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 5 फीसदी का डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा इसके साथ किंडल ई बुक पर 90 फीसदी तक के डिस्काउंट की पेशकश की गई है।
रिलायंस जियो की तरफ से 2,200 रुपए का कैशबैक दिया जाएगा। यह कैशबैक यूजर्स को रिचार्ज वाउचर के तौर पर दिया जाएगा। एक बार में एक रिचार्ज करने के लिए एक ही वाउचर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी पहली सेल 20 मार्च को दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन और ऑफलाइन की जाएगी। इसके 2GB रैम और 16GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपए, 3GB रैम और 32GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपए, वहीं 4GB रैम और 16GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपए रखी गई है।
Redmi 5 फीचर्स: रेडमी 5 में 5.7 इंच की फुल HD प्लस डिस्प्ले दी गई है। इसकी डिस्प्ले का आसपेक्ट रेश्यो 18:9 है। मतलब फुल विजन वाली बड़ी डिस्प्ले है। डिस्प्ले पर 2.5D कर्वड ग्लास दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए रेडमी 5 में स्नैपड्रैगन का ऑक्टाकोर 450 प्रोसेसर दिया गया है। यह कंपनी ने MIUI 9 सिस्टम पर आधारित नूगा 7.1 पर काम करता है। फोन में नाइट डिस्प्ले, रीडिंग मोड आदि भी दिए गए हैं। कैमरे की बात करें तो इसमें फोटोग्राफी के लिए 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन के रियर कैमरे के साथ फ्लैश लाइट दी गई है। इसके अलावा फ्रंट कैमरे के साथ सॉफ्ट लाइट दी गई है।
कैमरे में पैरानोमा और फेस रिकग्निशन मोड भी दिए गए हैं। यह फोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आया है। रेडमी 5 को पावर देने के लिए इसमें 3300mAH की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टफोन को एक बार चार्ज करने के बाद 9 घंटे तक वीडियो देखी जा सकती हैं। वहीं इसका स्टैडबाय टाइम 17 दिन तक का है।