Xiaomi Redmi 5 को टक्कर देने के लिए दूसरी चीनी कंपनी ने अपने स्मार्टफोन की कीमत में 6,500 रुपए की कटौती कर दी है। Honor ने अपने स्मार्टफोन Honor Holly 3 के 3GB रैम और 32GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत में 6,500 रुपए की कटौती की गई है। कटौती के बाद यह Redmi 5 से सस्ता हो गया है। Redmi 5  के 3GB रैम और 32GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपए है। वहीं Honor Holly 3 के 3GB रैम और 32GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपए है।इसे flipkart.com से खरीदा जा सकता है। वहीं Redmi 5 को amazon.com से खरीदा जा सकता है।

फीचर्स की बात करें तो Honor Holly 3 में 5.5 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है। फोन में हुवाई का 1.2 गीगाहर्ड्ज का किरीन 620 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में 3GB की रैम के साथ 32GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे मैमोरी कार्ड से 128GB कर बढ़ाया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,000mAH की बैटरी दी गई है।

Redmi 5 फीचर्स: इसमें 5.7 इंच की फुल HD प्लस डिस्प्ले दी गई है। इसकी डिस्प्ले का आसपेक्ट रेश्यो 18:9 है। मतलब फुल विजन वाली बड़ी डिस्प्ले है। डिस्प्ले पर 2.5D कर्वड ग्लास दिया गया है। रेडमी 5 में स्नैपड्रैगन का ऑक्टाकोर 450 प्रोसेसर दिया गया है। यह कंपनी ने MIUI 9 सिस्टम पर आधारित नूगा 7.1 पर काम करेगा। फोन में नाइट डिस्प्ले, रीडिंग मोड आदि भी दिए गए हैं। रेडमी 5 को पावर देने के लिए इसमें 3300mAH की बैटरी दी गई है।

कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टफोन को एक बार चार्ज करने के बाद 9 घंटे तक वीडियो देखी जा सकती हैं। वहीं इसका स्टैडबाय टाइम 17 दिन तक का है। कैमरे की बात करें तो इसमें फोटोग्राफी के लिए 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन के रियर कैमरे के साथ फ्लैश लाइट दी गई है। इसके अलावा फ्रंट कैमरे के साथ सॉफ्ट लाइट दी गई है।