रेडमी का स्मार्टफोन या एक्सेसरीज खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए कुछ खास ऑफर हैं। इन ऑफर्स के तहत रडमी के फोन्स और एक्सेसरीज पर कैशबैक का ऑफर दिया जा रहा है। सबसे पहले Redmi 5 की बात करते हैं। Xiaomi Redmi 5 की कीमत 8,999 रुपए है। इस स्मार्टफोन पर नो कॉस्ट ईएमआई का ऑफर है। इसके अलावा जियो की तरफ से 2,200 रुपए का कैशबैक दिया जा रहा है। इसके अलावा जियो की तरफ से 100GB एक्सट्रा डेटा का भी ऑफर है। इस स्मार्टफोन पर 10 फीसदी का कैशबैक दिया जा रहा है। यह कैशबैक सिटी बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर दिया जा रहा है।
Redmi Y2 की बात करें तो इस स्मार्टफोन को कंपनी ने कुछ दिन पहले ही लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन के कंपनी ने 2 वेरिएंट लॉन्च किए थे। इसकी कीमत 9,999 रुपए से शुरू होती है। इस स्मार्टफोन को अमेजन से खरीदने पर 10 फीसदी का कैशबैक दिया जा रहा है। यह कैशबैक भी सिटी बैंक के क्रेडिट कार्ड पर दिया जा रहा है। Redmi Y1 की बात करें तो इस स्मार्टफोन पर 10 फीसदी का कैशबैक दिया जा रहा है। यह सेल्फी फोकस्ड फोन है। इस फोन पर भी 2,200 रुपए का कैशबैक दिया जा रहा है। इस फोन के कंपनी ने 2 वेरिएंट लॉन्च किए थे। इशकी शुरूआती कीमत भी 8,999 रुपए है।
इसके बाद अमेजन पर Xiaomi Mi 10,000mAh पर 25 फीसदी का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस पावर बैंक की कीमत 1,199 रुपए है। इसे अमेजन से 899 रुपए में खरीद सकते हैं। यह पावर बैंक iPhone 7 को 3.5 बार तक चार्ज कर सकता है। यह सभी ऑफर अमेजन के प्राइम मेंबर्स के लिए हैं। अगर आपके पास अमेजन की प्राइम मेंबरशिप नहीं है तो आप इस ऑफर का फायदा नहीं उठा पाएंगे। इसके लिए पहले अमेजन की प्राइम मेंबरशिप लेनी पड़ेगी।