Realme C1 Price in India, Specifications: रियलमी ने भारत में अपना एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Realme का यह स्मार्टफोन Realme C1 है। यह स्मार्टफोन फीचर्स के मामले में काफी स्मार्ट है। इसमें 6.2 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है। वहीं इतनी बड़ी डिस्प्ले के साथ कंपनी ने इसकी कीमत भी काफी कम रखी है। इसकी पहली सेल 11 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर होगी। यह स्मार्टफोन भी फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव है।
इसकी सेल भी फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल वाले दिन ही है तो इस पर HDFC की तरफ से सेल में मिलने वाले ऑफर्स का फायदा उठाया जा सकेगा। इसके अलावा इसके साथ जियो यूजर्स को 4,450 रुपए तक का ऑफर भी मिलेगा। साथ ही 1.1TB डेटा का ऑफर भी मिलेगा। इसके अलावा इसे भी नो कॉस्ट ईएमआई पर खरीदा जा सकेगा। रियलमी के इस स्मार्टफोन की कीमत 6,999 रुपए है।
Realme 2 Pro, Realme C1 Launch Price in India, Specifications, Features: All You Need to Know
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.2 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसमें नॉच डिस्प्ले दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें एक कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें क्वालकॉम का ऑक्टाकोर स्नैपड्रेगन 450 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 2GB की रैम दी गई है। वहीं इसकी इंटरनल मैमोरी 16GB की है। इसकी इंटरनल मैमोरी को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए इसमें 4,230mAH की बैटरी दी गई है। फोन में ग्लासी बैक पैनल दिया गया है। फोन में सिक्योरिटी के लिए AI फेसिअल अनलॉक फीचर दिया गया है। इसके अलावा इसमें दो सिम और मैमोरी कार्ड के लिए अलग अलग स्लॉट दिए गए हैं।
Realme 2 Pro Price in India, Specifications, Features: Know Everything Here