रियलमी 3 और सैमसंग M20 और M30 की आज सेल है। दोनों ही फोन्स की सेल अलग अलग वेबसाइट्स पर होगी। Realme 3 की सेल http://www.flipkart.com पर होगी। वहीं Samsung M20 और Samsung M30 की सेल http://www.amazon.in पर होगी। तीनों ही स्मार्टफोन्स की सेल दोपहर 12 बजे शुरू होगी। अब ऑफर्स की बात करते हैं। सबसे पहले Realme 3 की बात करें तो इसे HDFC बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 500 रुपए का डिस्काउंट तुरंत दिया जा रहा है। यह डिस्काउंट EMI पर भी HDFC बैंक के कार्ड से खरीदने पर दिया जा रहा है। अब Samsung M20, M30 की बात कें तो इन दोनों ही फोन्स को एक्सिस बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 5 फीसदी का डिस्काउंट तुरंत दिया जा रहा है, लेकिन इसमें एक शर्त है कि फोन कम से कम 12000 रुपए का होना चाहिए।
Realme 3 में 6.2 इंच की डिस्प्ले दी गई है। फोन के फ्रंट पैनल के 88.3 फीसदी हिस्से में केवल डिस्प्ले है। फोन में 2.1 गीगाहर्ड्ज का ऑक्टाकोर मीडियाटेक हीलियो P70 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 3GB और 4GB रैम का ऑप्शन दिया गया है। 3GB रैम वाले वेरिएंट में 32GB की इंटनरल मैमोरी दी गई है। वहीं 4GB रैम वाले वेरिएंट में 64GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। कैमरे की बात करें तो इसके रियर में दिए गए डुअल कैमरा में एक कैमरा 13 मेगापिक्सल का तो दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
कीमत: Realme 3 के 3GB वाले वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपए है। वहीं इसके 4GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपए है। फोन को डायनेमिक ब्लैक, रेडिएंट ब्लू और ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है। सैमसंग गैलेक्सी M20 4GB+64GB फोन की कीमत 12,990 रुपये है। वहीं, M20 3GB+32GB की कीमत 10,990 रुपये है। सैमसंग गैलेक्सी M30 4GB रैम और 64GB इंटरनल मैमोरी वाले वाले वेरिएंट की कीमत 14,990 रुपये है। वहीं, M30 के 6GB रैम और 128GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 17,990 रुपये है।