Realme 2 Pro Price in India, Specifications: Oppo के सब ब्रांड Realme ने भारत में आज अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन Realme 2 Pro है। इसकी सबसे खास बात इसकी डिस्प्ले है। इसमें 6.3 इंच की वॉटर ड्रॉप डिस्प्ले दी गई है। इसकी पहली सेल 11 अक्टूबर को रात 12 बजे से होगी। यह फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव है। मतलब इसे केवल फ्लिपकार्ट से ही खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन की पहली से फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल वाले दिन ही है। तो इसे खरीदने पर HDFC बैंक का ऑफर भी मिलेगा। इसके अलावा जियो की तरफ से 4,450 रुपए तक का ऑफर है। साथ ही 1.1TB डेटा का भी ऑफर है। साथ ही इस फोन को नो कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है।
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें क्वालकॉम के स्नैपड्रेगन 660 प्रोसेसर दिया गया है। Realme 2 Pro में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें दोनों कैमरे 16 मेगापिक्सल के हैं। कैमरा AI फीचर के साथ दिया गया है। वहीं इसे पावर देने के लिए इसमें 3,500mAH की बैटरी दी गई है। फोन के कंपनी ने 3 वेरिएंट लॉन्च किए हैं। इसके शुरूआती वेरिएंट में 4GB की रैम के साथ 64GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है।
वहीं 6GB की रैम कै साथ भी 64GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा इसके टॉप वेरिएंट में 8GB की रैम के साथ 128GB की इंटनरल मैमोरी दी गई है। इसके 4GB रैम और 64GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 13,990 रुपए है। इसके 6GB रैम और 64GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 15,990 रुपए है। इसके 8GB रैम और 128GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 17,990 रुपए है।
Realme 2 Pro, Realme C1 Launch Price in India, Specifications, Features: All you Need to Know
