रिलायंस ने हाल ही में अपना 4जी फीचर फोन लॉन्च किया था। इसके बाद जियो ने अपनी वेबसाइट पर अपने पेज को अपडेट किया। पेज अपडेट करने के बाद इसमें उसे जियो के फीचर फोन को भी जोड़ दिया। इसके लिए अब http://www.jio.com खोलते ही। फोन दिखाई देता है। साथ ही इसके साथ लिखा होता है इंट्रोड्यूसिंग इंडिया का स्मार्टफोन जियो फोन। साथ ही पेज पर फोन के नीचे लिखा होता है कीप मी पोस्टिड। अगर आप इश फोन को खरीदना चाहते हैं तो कीप मी पोस्टिड पर क्लिक करें। इस पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा। इस पेज पर रजिस्ट्रेशन का फॉर्म खुलेगा। इसपर सबसे ऊपर लिखा होगा रजिस्टर इंट्रेस्ट।
यह फॉर्म जियो के फोन को खरीदने के लिए पहला स्टेप है। यहीं से जियो के आने वाले 4जी फीचर फोन को खरीदने की शुरूआत होगी। इस फॉर्म में आपको अपना नाम, ईमेल आईडी, फोन नंबर और पिन कोड डालना होगा। जब आप यह पूरी डिटेल्स डाल देंगे तो उसके बाद सब्मिट करना होगा।
सब्मिट करते ही जियो की तरफ से आपको एक ईमेल आएगा और मोबाइल पर मैसेज भी आएगा। साथ ही रजिस्टर होने के बाद थैंक्यू फॉर रजिस्ट्रेशन इंट्रेसट लिखा आएगा और अब रिलायंस जियो का 4जी फोन खरीदने के लिए आपके रजिस्ट्रेशन का पहला स्टेप पूरा हो गया है। इस फोन की प्री बुकिंग 24 अगस्त से शुरू होगी। यह फोन सितंबर से लोगों को मिलने लगेगा। कंपनी इस फोन को लोगों को फ्री में देगी। बस इसके लिए कंपनी ने एक शर्त रखी है। इसके लिए 1,500 रुपये की सिक्योरिटी मनी देनी होगी, जिसे 3 साल बाद ग्राहक को वापस कर दिया जाएगा।
फीचर्स: जियो के फीचर फोन में 2.4 इंच की क्यूवीजीए डिस्प्ले दी गई है। इसमें न्यूमेरिक कीपैड के साथ 4 नेविगेशन बटन दिया गया है। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी मिलेगा। फोन में रियर कैमरा, टॉर्च लाइट और एफएम रेडियो भी मिलेगा। इसमें ब्लुटूथ दिया गया है। यह फोन 22 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करेगा। यह फोन वॉयस कमांड भी सपोर्ट करेगा। इस फोन में रिलायंस जियो के जियो म्यूजिक, जियो सिनेमा और जियो टीवी जैसे ऐप पहले से इंस्टॉल आएंगे। ऐसी खबरें भी सामने आई हैं कि जियो के इस 4जी फीचर फोन के दो मॉडल लॉन्च किए जाएंगे। जियो के फीचर फोन का एक मॉडल क्वालकॉम के मोबाइल प्लेटफॉर्म के साथ आएगा और दूसरा मॉडल स्प्रेडट्रम के प्रोसेसर के साथ आएगा।