Raksha Bandhan 2018: रक्षा बंधन पर अगर आप भी अपनी बहन को गिफ्ट देने की प्लानिंग कर रहे हैं तो स्मार्टफोन एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इसके हम आपको 5 से 10 हजार रुपए तक के कुछ ऐसे ही स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि आपके बजट में भी आ जाएं और बहन को भी अच्छा लगे। चलिए हम आपको बताते हैं कि आप कौन सा स्मार्टफोन रक्षा बंधन पर अपनी बहन को गिफ्ट दे सकते हैं।
Xiaomi Redmi 5A: रेडमी 5A में 5 इंच की डिस्प्ले है। इसके दो वेरिएंट है एक 2GB रैम और 16GB इंटरनल मैमोरी के साथ इसकी कीमत 5,999 रुपये है, और दूसरा 3GB रैम और 32GB इंटरनल मैमोरी के साथ इसकी कीमत 6,999 रुपये है। यह नूगा 7.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। यह 4G स्मार्टफोन है। इसकी इंटरनल मैमोरी को 128GB तक बढ़ा सकते हैं।
Nokia 3.1: Nokia 3.1 में 5.2 इंच की डिस्प्ले है। इसमें 2GB की रैम और 16GB इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसकी कीमत पेटीएम पर कैशबैक के बाद 9,239 रुपये है। यह ओरियो 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। यह 4G स्मार्टफोन है। इसमें रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का दिया गया है।
Realme 1: Realme 1 में 6 इंच की डिस्प्ले है। इसमें 3GB की रैम और 32GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसकी कीमत 8,990 रुपये है। वहीं इसके 64GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 10,990 रुपए है। यह ओरियो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। यह 4G स्मार्टफोन है। इसमें रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का दिया गया है।
Xiaomi Redmi Y2: रेडमी Y2 में 5.99 इंच की डिस्प्ले है। इसके दो वेरिएंट है एक 3GB रैम और 32GB इंटरनल मैमोरी के साथ इसकी कीमत 9,999 रुपये है, और दूसरा 4GB रैम और 64GB इंटरनल मैमोरी के साथ इसकी कीमत 12,999 रुपये है। यह नूगा 7.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। यह 4G स्मार्टफोन है। इसकी इंटरनल मैमोरी को 128GB तक बढ़ा सकते हैं। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
Huawei Honor 7C: Huawei Honor 7C में 5.99 इंच की डिस्प्ले है। इसमें 3GB की रैम और 32GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसकी कीमत 9,999 रुपये है। यह ओरियो 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। यह 4G स्मार्टफोन है। इसमें डुअल रियर कैमरा है इसमें एक कैमरा 13 मेगापिक्सल का और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है, वहीं फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का दिया गया है।
Oppo A71: Oppo A71 में 5.2 इंच की डिस्प्ले है। इसमें 3GB की रैम और 32GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसकी कीमत 9,990 रुपये है। यह नूगा 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। यह 4G स्मार्टफोन है। इसमें 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है, वहीं फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का दिया गया है।
