Xiaomi के दूसरे ब्रांड Poco के स्मार्टफोन Poco F1 की आज 3 अक्टूबर सेल है। इसकी सेल दोपहर 12 बजे शुरू होगी। इसे http://www.flipkart.com और http://www.mi.com से खरीदा जा सकता है। आज सेल में इसके साथ कई ऑफर भी मिलने वाले हैं। इसे खरीदने के लिए पहली बार मास्टरकार्ड यूज करने पर 10 फीसदी का तुरंत डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 10 फीसदी तक का डिस्काउंट दिया जाएगा। अधिकतम 400 रुपए का डिस्काउंट दिया जाएगा। जियो यूजर्स को इसके साथ 8,000 रुपए तक का ऑफर दिया जा रहा है। इसके अलावा 6TB तक डेटा भी दिया जा रहा है। इसे खरीदने पर जियो यूजर्स को 2,400 रुपए का कैशबैक तुरंत दिया जाएगा। इसके अलावा 5,600 रुपए के मेक माय ट्रिप के होटल और फ्लाइट के  डिस्काउंट वाउचर दिए जाएंगे। इसके साथ फ्लिपकार्च पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।

कीमत: Poco F1 की कीमत की बात करें तो 6GB रैम और 64GB इंटरनल मैमोरी के साथ इसकी कीमत 20,999 रुपए रखी गई है। इसके 6GB रैम और 128GB इंटरनल मैमोरी के साथ इसकी कीमत 23,999 रुपए रखी गई है। इसके आर्मर्ड एडिशन की कीमत 8GB रैम और 256GB इंटरनल मैमोरी के साथ इसकी कीमत 29,999 रुपए रखी गई है।

POCO F1 फीचर्स: इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.18 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसमें क्लावकॉम का स्नैपड्रेगन 845 प्रोसेसर लिक्विड कूल टेक्नोलॉजी के साथ दिया गया है। कंपनी ने इसके 4 वेरिएंट लॉन्च किए हैं। इसमें एक स्पेशल एडिशन भी है। कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का और एक कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। वहीं इसके फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में सिक्योरिटी के लिए इंफ्रारेड फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। इसके लिए कंपनी ने MIUI अलग से डिजाइन किया है।

इसके रियर कैमरा सेटअप के ठीक नीचे फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसे तीन कलर ग्रेफाइट ब्लैक, स्टील ब्लू, रोसो रेड में खरीदा जा सकता है। इसमें 4G प्लस नेटवर्क दिया गया है। फोन में ब्लूटुथ, वाईफाई, 3.5mm का जैक जैसे कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं। यह फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।