Pocophone Poco F1 Price in India, Specifications, Features: Xiaomi ने भारत में आज अपना एक नया स्मार्टफोन Poco F1 लॉन्च कर दिया है। यह फोन कंपनी के नए ब्रांड pocophone के तहत लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन Flipkart एक्सक्लूसिव होगा। यह फोन दमदार हार्डवेयर के साथ आया है। फोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 845 Soc प्रोसेसर दिया गया है।
Poco F1 में 6.18 इंच की डिस्प्ले मिल है। इसकी डिस्प्ले का आसपेक्ट रेशियो 18.7:9 है। इसमें iPhone X जैसी नॉच डिस्प्ले है। यह फोन गूगल के एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करेगा। यह MIUI के कस्टम यूजर इंटरफेस के साथ आएगा। Xiaomi Poco F1 में स्नैपड्रेगन का सबसे लेटेस्ट मोबाइल प्रोसेसर 845 मिलेगा जो कि लिक्विड कूल टेक्नोलॉजी के साथ आएगा जिससे कि फोन का ज्यादा इस्तेमाल करते वक्त फोन गर्म न हो।
Highlights
जियो के साथ 8,000 का ऑफर है, इसके अलावा 6TB डेटा का भी ऑफर है। इसके अलावा इसके साथ HDFC बैंक के यूजर्स को 1,000 रुपए का डिस्काउंट अलग से दिया जाएगा। इसकी पहली सेल 29 अगस्त को दोपहर 12 बजे से http://www.mi.com और http://www.flipkart.com पर होगी।
Poco F1 की कीमत की बात करें तो इसके आर्मर्ड एडिशन की कीमत 8GB रैम और 256GB इंटरनल मैमोरी के साथ इसकी कीमत 29,999 रुपए रखी गई है।
Poco F1 की कीमत की बात करें तो 8GB रैम और 256GB इंटरनल मैमोरी के साथ इसकी कीमत 28,999 रुपए रखी गई है।
Poco F1 की कीमत की बात करें तो 6GB रैम और 128GB इंटरनल मैमोरी के साथ इसकी कीमत 23,999 रुपए रखी गई है।
Poco F1 की कीमत की बात करें तो 6GB रैम और 64GB इंटरनल मैमोरी के साथ इसकी कीमत 20,999 रुपए रखी गई है। POCO स्मार्टफोन्स को शियोमी के सर्विस सेंटर पर ठीक कराया जा सकेगा। कंपनी के भारत में 1000 सर्विस सेंटर हैं।
इस स्मार्टफोन को एंड्रॉयड P का भी अपडेट मिलेगा। अभी यह एंड्रॉयड ओरियो के साथ आएगा। इसमें पोको लॉन्चर और टर्बोचार्ज इंजन और फास्ट अपडेट दिया गया है।
इसमें दिया गया कैमरा वैसा ही है जैसा कि Xiaomi Mi Mix 2 में दिया गया है। इसमें डुअल पिक्सल ऑटोफोकस दिया गया है। इससे बेहतर फोटो लेने में आसानी होती है।
इसके रियर कैमरों पर रेड कलर का सर्कल दिया गया है। इसके ठीक नीचे सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसकी डिस्प्ले बिलकुल आईफोन X की तरह ही नॉच डिस्प्ले है।
इसे तीन कलर ग्रेफाइट ब्लैक, स्टील ब्लू, रोसो रेड में खरीदा जा सकेगा। इसके लुक को काफी आकर्षक बनाया गया है।
6.18 इंच की डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले दी गई है। इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें सिक्योरिटी के लिए फेस रिक्गनिशन फीचर दिया गया है। इसमें डुअल साउंड स्पीकर दिए गए हैं।
इसमें 8GB LPDDR4X की रैम के साथ 256GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसमें क्वालकॉम का स्नैपड्रेगन 845 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 4G प्लस नेटवर्क दिया गया है।
इसमें 845 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 4,000mAH की बैटरी दी गई है। इसमें 4G प्लस नेटवर्क दिया गया है।
Pocophone कंपनी का नया सब-ब्रैंड है। इसका पहला फोन Poco F1 मार्केट में दस्तक देने को तैयार है। इसे हाई-एंड स्पेसिफिकेशन्स के साथ पेश किया जाएगा। इस फोन को Master of Speed का टैग मिला है।
एक दूसरे लीक की मानें तो PocoFone F1 में सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 की तरह ही 4,000mAH की बैटरी मिल सकती है। वहीं दूसरे लीक में इसमें 3,500mah की बैटरी होने की बात कही थी।
POCO F1 के लॉन्च इवेंट को शुरू होने में कुछ ही वक्त बचा है। लॉन्च इवेंट में पता चल जाएगा कि इस फोन को कब और कहां कहां से खरीदा जा सकता है। अभी तक की खबरों के मुताबिक यह फोन फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव होगा और कंपनी की वेबसाइट पर भी सेल किया जाएगा।
POCO का लॉन्च इवेंट दिल्ली में दोपहर 12:30 बजे शुरू होगा। इसकी लाइव लॉन्चिंग को @IndiaPoco Facebook पेज और कंपनी के यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है। इसके अलावा POCO India के ट्विटर पर भी लगातार अपडेट्स मिलते रहेंगे।
POCO F1 में पावर बैकअप के लिए 3,500mAH की बैटरी मिल सकती है। इसके अलावा इसमें टाइप C चार्जर भी दिया जा सकता है। इस फोन में भी सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक फीचर मिल सकता है। जो Oppo Find X और दूसरे फोन्स में दिया गया है।
Poco F1 के कैमरे की बात करें तो लीक्स के मुताबिक इसमें डुअल रियर कैमरा मिल सकता है। इसमें एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का और दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का हो सकता है। यह कैमरा रियर ऑप्टिकल जूम के साथ आ सकता है।
Poco F1 का एक वेरिएंट 8GB रैम के साथ भी आएगा। इस स्मार्टफोन को ग्रे और ब्लू कलर में लॉन्च किया जा सकता है। अगर यह 8GB रैम के साथ आता है तो फिर 8GB रैम वाले OnePlus 6, Asus ZenFone 5z और Vivo Nex जैसे स्मार्टफोन की लिस्ट में आ जाएगा।
Poco F1 की कीमत की बात करें तो इसके 6GB रैम और 64GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत करीब 420 यूरो (लगभग 33,800) रुपए हो सकती है। यह फोन पिछले कुछ दिनों में लॉन्च हुए OnePlus 6, Asus ZenFone 5z और Vivo Nex को टक्कर दे सकता है।