Panasonic ने एंड्राइड मार्शमैलो पर चलने वाला नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी का यह Panasonic T44 lite स्मार्टफोन स्नैपडील पर 3199 रुपए में खरीदा जा सकता है। यह फोन खासतौर से सस्ता स्मार्टफोन खरीदने का चाह रखने वालों और यंग जनरेशन को ध्यान में रखकर बनाया है।
Panasonic T44 lite में 800*400 पिक्स्ल रिजोल्यूशन के साथ 4 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इस डुअल सिम स्मार्टफोन में 1.3 गीगा हर्ट्ज क्वाडकोर MediaTek प्रोसेसर के साथ 512 एमबी रैम और 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन का डाइमेंशन 127.3 x 66 x 9.65 मिलीमीटर और वजन 137 ग्राम है।
पैनासोनिक इंडिया के बिजनेस हेड (मोबिलिटी डिविजन) पंकज राणा ने बताया, “हमें स्नैपडील के साथ इतनी कम कीमत में यह फोन पेश करते हुए बेहद खुशी है। T44 lite कम कीमत में भी बेहतरीन फीचर्स पंसद करने वाले युवाओं के लिए सबसे सही विकल्प है।”
टी44 लाइट एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है, जो 3जी कनेक्टिविटी के साथ आता है। यह दो मेगापिक्सल रियर कैमरा और एलईडी फ्लैश से युक्त है। इसका फ्रंट कैमरा वीजीए कैमरा है और इसमें 2,400 एमएएच की बैटरी लगी है। कंपनी दावा करती है कि बैटरी 3जी नेटवर्क पर 8.5 घंटे और 2जी पर 20 घंटे तक का टॉकटाइम व 400 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देगी।
यह स्मार्टफोन रोज गोल्ड, शैंपेन गोल्ड और इलेक्ट्रिक ब्लू कलर में मिलेगा। जहां तक कनेक्टिविटी का सवाल है, टी44 लाइट में 3जी, ब्ल्यूट्रूथ, वाईफाई, जीपीएस, एफएम आदि उपलब्ध है। टी44 लाइट की पहली बिक्री एक अगस्त को 3.00 बजे अपराह्न होगी।