पैनासोनिक ने पी सीरीज का अपना लेटेस्‍ट स्‍मार्टफोन लॉन्‍च किया है। Panasonic P75 में बेहद पावरफुल 5000 एमएएच की बैटरी लगी हुई है। फोन की कीमत 5990 रुपए है।

Panasonic P75 में पांच इंच का एचडी डिस्‍प्‍ले है। इसमें 1.3GHz का क्‍वाडकोर प्रोसेसर लगा हुआ है। स्‍मार्टफोन की मोटाई 9.65mm जबकि वजन 157 ग्राम है। रैम एक जीबी का जबकि स्‍टोरेज 8 जीबी है। इसे एसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक एक्‍सपेंड किया जा सकता है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्‍सल जबकि रियर कैमरा 5 एमपी का है। फोन में फ्लैश भी है।

Panasonic P75 के लॉन्‍च पर पैनासोनिक इंडिया के मोबिलिटी डिविजन के बिजनेस हेड पंकज राणा ने बताया, ‘आजकल स्‍मार्टफोन के बढ़ते इस्‍तेमाल के मद्देनजर हमने अपने उपभोक्‍ताओं को जल्‍दा देर तक चलने वाली 5000 एमएएच की बैटरी दी है। इसके अलावा, इस स्‍मार्टफोन में नेविगेशन बेहद अच्‍छा है, जो उन्‍हें सफर के दौरान काफी सहूलियत देगा।’

Panasonic P75 में SAIL UI बेस्‍ट एंड्रॉइड 5.1 लॉलीपॉप ओएस है। फोन वाईफाई, ब्‍लूटूथ 4.0 और माइक्रो यूएसबी सपोर्ट करता है। कंपनी का कहना है कि यह फोन जीपीएस के साथ टर्न बाई टर्न नेविगेशन को सपोर्ट करता है। हालांकि, इसके लिए 3जी और 2जी नेटवर्क की जरूरत होगी। यह स्‍मार्टफोन शैंपेन गोल्‍ड और सैंड ब्‍लैक सिल्‍वर कलर में उपलब्‍ध है।