स्मार्टफोन बनाने वाली जापानी कंपनी पैनासोनिक ने Panasonic Eluga A3 और Panasonic Eluga A3 Pro स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिए हैं। इनकी सबसे खास बात इनमें दी गई 4,000mAH की बैटरी है। इन दोनों ही स्मार्टफोन्स को ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। इन दोनों स्मार्टफोन्स में सबसे बड़ा अंतर इनमें दी गई इंटरनल मैमोरी और प्रोसेसर में है। दोनों ही फोन्स का डिजाइन लगभग एक जैसा है। दोनों स्मार्टफोन्स में मेटल बॉडी दी गई है। फोन के पीछे की साइड में ऊपर और नीचे एंटीना लाइन दी गई है। दोनों ही फोन्स के होम बटन में ही फिंगर प्रिंट स्कैनर दिया गया है। इन दोनों को तीन कलर वेरिएंट मोचा गोल्ड, गोल्ड और ग्रे कलर में खरीदा जा सकता है। दोनों फोन गूगल के लेटेस्ट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम नूगा 7.1 पर काम करते हैं। Panasonic Eluga A3 की कीमत 11,290 रुपये और Panasonic Eluga A3 Pro की कीमत 12,790 रुपये है।
फीचर्स पैनासोनिक एल्युगा A3: इसमें 5.2 इंच फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। एल्युगा ए3 में 1.25 गीगाहर्ड्ज का क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737 प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन की स्पीड के लिए इसमें 3GB की रैम दी गई है। इसकी इंटरनल मैमोरी 16GB की है। इसकी इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए एल्युगा ए3 में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।
फीचर्स पैनासोनिक एल्युगा A3 Pro: इसमें भी 5.2 इंच फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। एलुगा ए3 प्रो में 1.3 गीगाहर्ड्ज का ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6753 प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन को स्पीड के लिए इसमें 3GB की रैम दी गई है। इसकी इंटरनल मैमोरी 32GB की है। इसकी इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए एल्युगा ए3 में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।
पैनासोनिक एल्युगा ए3 और पैनासोनिक एल्युगा ए3 प्रो डुअल सिम स्मार्टफोन हैं और 4जी वोल्ट नेटवर्क सपोर्ट करते हैं। दोनों फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, माइक्रो यूएसबी 2.0 और एफएम दिया गया है। एल्युगा ए3 और एल्युगा ए3 प्रो में एम्बियंट लाइट सेंसर, एक्सीलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और ओटीजी भी हैं।