Oppo के दूसरे ब्रांड Realme के स्मार्टफोन की आज (4 सितंबर) भारत में पहली सेल है। यह सेल आज दोपहर 12 बजे से http://www.flipkart.com पर होगी। सेल में कई ऑफर्स भी दिए जाएंगे। यह ऑफर HDFC बैंक और रिलायसं जियो की तरफ से दिए जाएंगे। इसके अलावा कंपनी भी इस स्मार्टफोन के साथ स्क्रीन प्रोटेक्टर और केस कवर फ्री देगी। रिलायंस जियो की तरफ से 4,200 रुपए तक का भी ऑफर है साथ ही 120GB एक्स्ट्रा डेटा का भी ऑफर है। HDFC बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 750 रुपए की तुरंत छूट दी जाएगी। मतलब आपको फोन खरीदते वक्त HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 750 रुपए कम देने होंगे। कीमत की बात करें तो इसके 3GB रैम और 32GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 8,990 रुपए है। वहीं इसके4GB रैम और 64GB इंटरल मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 10,990 रुपए है।

Realme 2 फीचर्स: Realme 2 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें एक कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा कैमरा 2 मेगिपक्सल का है। इसके फ्रंट में भी 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके रियर में डायमंड कट का बैक पैनल दिया गया है। इसमें 6.2 इंच की iPhone X जैसी डिस्प्ले दी गई है। इसमें स्नैपड्रेगन 450 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 4,230 mAH बैटरी दी गई है। इसके साथ ही इसमें AI पावर मास्टर भी दिया गया है। इसमें स्मार्ट ड्राइविंग मोड दिया गया है।

इसमें सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसमें फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। इसमें स्मार्ट अनलॉक फीचर दिया गया है। कंपनी ने इसके 2 वेरिएंट लॉन्च किए हैं। एक वेरिएंट में 3GB की रैम के साथ 32GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। वहीं दूसरे वेरिएंट में 4GB की रैम के साथ 64GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसकी इंटरनल मैमोरी को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें कॉल कस्टमाइजेशन का फीचर है इसके अलावा डू नोट डिस्टर्ब मोड दिया गया है।

कैसे जल्दी और आसानी से खरीद सकते हैं: आज 12 बजे की सेल में खरीदने के लिए  http://www.flipkart.com पर जाएं। वेबसाइट पर सेल शुरू होने से पहले ही अपना लॉगिन कर लें। अपना एड्रेस, पिन कोड जैसी जानकारी पहले ही भर लें। सेल शुरू होते ही फोन को तुरंत Buy Now कर लें। इसके बाद जरूरी डिटेल्स डालने के बाद फोन को ऑर्डर किया जा सकता है। यदि आप कैश ऑन डिलिवरी का ऑप्शन चुनते हैं तो आपको फोन मिलने की ज्यादा उम्मीद रहती है क्योंकि कई बार पेमेंट करते हुए ही फोन आउट ऑफ स्टॉक हो जाता है। कई बार ट्रांजेक्शन कैंसिल भी हो जाती है।