Oppo ने अपना एक शानदार स्मार्टफोन पेश कर दिया है। शानदार इसलिए क्योंकि इसके फीचर्स बहुत खास है। दरअसल कंपनी ने Oppo R17 के प्रीमियम वेरिएंट Oppo R17 Pro को लॉन्च कर दिया है। Oppo R17 Pro में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सपोर्ट कैमरा मिलेगा। Huawei P20 Pro की तरह Oppo R17 Pro में भी तीन रियर कैमरे दिए हैं। यह स्मार्टफोन सुपर वूव फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट के साथ आया है। आपको बता दें कि हाल में ओप्पो ने अपना एक स्मार्टफोन लॉन्च किया था जो 5 मिनट में इतना चार्ज हो जाता है कि उससे 2 घंटे तक बात की जा सके। Oppo R17 Pro को चीन में लॉन्च किया गया है।

फीचर्स Oppo R17 Pro: Oppo R17 Pro एक डुअल सिम स्मार्टफोन है। ओप्पो आर17 प्रो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलर ऑपरेटिंग सिस्टम 5.2 पर काम करेगा। स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले डिस्प्ले दी गई है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन को स्पीड देने के लिए इसमें 8GB की रैम के साथ 128GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोन में रियर में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। इनमें एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का, दूसरा कैमरा 20 मेगापिक्सल और तीसरा कैमरा TOF 3डी स्टीरियो कैमरा है। अभी यह बात साफ नहीं है कि तीसरा कैमरा क्या करेगा। Oppo R17 Pro में 1,850mAH की दो बैटरी दी गई हैं, जो सुपर वूव टेक्नोलॉजी के साथ आएगी। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और जीपीएस/ ए-जीपीएस और एनएफसी सपोर्ट शामिल हैं।

Oppo R17 की कीमत: Oppo R17 की कीमत 3,499 चीनी युआन (लगभग 35,600 रुपये) है। यह कीमत 8GB/128GB वेरिएंट की है। Oppo ने R17 का 6GB/128GB वेरिएंट से भी पर्दा उठा दिया है। इस वेरिएंट की कीमत 3,199 चीनी युआन (लगभग 32,600 रुपये) है। Oppo R17 कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है। ओप्पो आर17 की सेल 30 अगस्त से शुरू होगी। पर्पल और स्ट्रीमर ब्लू कलर से पहले ही पर्दा उठ चुका है, नए फोग ग्रेडिएंट कलर वेरिएंट की कीमत 3,599 चीनी युआन (लगभग 36,600 रुपये) है। वहीं Oppo R17 Pro को चीन में लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन की कीमत 4,299 चीनी युआन (लगभग 43,800 रुपये) है। Oppo R17 प्रो की बिक्री अक्टूबर के मध्य से शुरू होगी। Oppo R17 Pro फोग ग्रेडिएंट कलर में मिलेगा।