Oppo K1 Price in India, Specifications, Features: चीनी स्मार्टफोन मेकर Oppo भारत में अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन Oppo K1 है। इसके लॉन्च के साथ ही ऑप्पो की एक नई सीरिज भी लॉन्च हो गई है। लॉन्च इवेंट दोपहर 12.15 बजे शुरू हुआ। यह फोन फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव है। यह एक मिडरेंज स्मार्टफोन है। इस फोन को चीन में लॉन्च किया जा चुका है। इसकी शुरूआती कीमत 1,599 युआन ( करीब 17,100 रुपए) है। वहीं भारत में इसकी कीमत 16,999 रुपए रखी गई है। इस फोन को चीन में अक्टूबर में लॉन्च किया गया था। इसमें 6.4 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसकी फुल एचडी डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 का है। फोन की डिस्प्ले में ही फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। चीन में कंपनी ने इसके 2 वेरिएंट लॉन्च किए थे। दोनों ही वेरिएंट रैम और इंटरनल मैमोरी के आधार पर अलग हैं।
Oppo K1 Launch: शानदार डिस्प्ले, दमादार पावर के साथ लॉन्च, ये हैं फीचर्स
Oppo K1 Price in India, Specifications, Features: यह एक मिडरेंज स्मार्टफोन होगा। फोन की डिस्प्ले में ही फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। चीन में कंपनी ने इसके 2 वेरिएंट लॉन्च किए थे। दोनों ही वेरिएंट रैम और इंटरनल मैमोरी के आधार पर अलग हैं।
Written by जनसत्ता ऑनलाइन
Updated:

TOPICSOPPO
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा फोन समाचार (Phonegadget News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 06-02-2019 at 11:24 IST
Highlights
Oppo K1 को 12 फरवरी से फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। इसके साथ कंपलीट मोबाइल प्रोटेक्शन फ्री दिया जा रहा है।
इसे 6 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई पर खरीदा जा सकेगा। वहीं सिटी बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 10 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। वहीं Oppo k1 पर फ्लेट 90 फीसदी बायबैक वेल्यू के साथ सेल किया जाएगा। बायबैक वेल्यू के ऑफर का फायदा उठाने के लिए 1 रुपया देना होगा।
इसे 6 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई पर खरीदा जा सकेगा। वहीं सिटी बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 10 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। वहीं Oppo k1 पर फ्लेट 90 फीसदी बायबैक वेल्यू के साथ सेल किया जाएगा। बायबैक वेल्यू के ऑफर का फायदा उठाने के लिए 1 रुपया देना होगा।
Oppo K1 की कीमत की बात करें तो इसे 16,990 रुपए में लॉन्च किया गया है। यह फोन फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव होगा।
Oppo K1 को पियानो ब्लैक और एस्ट्रल ब्लू कलर में लॉन्च किया गया है। इसकी स्क्रीन 6.41 इंच की है। इसकी डिस्प्ले एमोलिड है। वहीं प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है।
इसमें 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें क्वालकॉम का 660 स्नैपड्रेगन प्रोसेसर दिया गया है।
Oppo K1 में डुअल रियर कैमरा मिल सकता है। इसमें एक कैमरा 16 मेगापिक्सल का और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का हो सकता है। इसके अलावा इसमें 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।
Oppo K1 के एक वेरिएंट में 4GB और एक वेरिएंट में 6GB की रैम दी गई है। इन दोनों ही वेरिएंट की इंटनरल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।