ओप्पो ने नया स्मार्टफोन Oppo F1s लॉन्च किया है। फोन की सबसे खास बात इसका 16 मेगापिक्सल वाला फ्रंट कैमरा है। यह ओप्पो द्वारा खासतौर से सेल्फी के लिए तैयार किए गए स्मार्टफोन F1 Plus और F1 का लेटेस्ट एडिशन है। नया ओप्पो एफ1एस 11 अगस्त से अमेजन और मार्केट में उपलब्ध होगा।

फोन के फ्रंट कैमरा में Beautify 4.0 नाम का ब्यूटी फीचर भी दिया गया है, जिसमें 2 स्किन मोड और 7 ब्यूटी लेवल दिए गए हैं। इससे आपको फोटो बेहद शानदार रूप में बदल जाएगी। फोन का रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। फ्रंट कैमरा में स्क्रीन फ्लैश फीचर भी दिया गया है।

Oppo F1s के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.5-इंच की HD 720p IPS डिस्प्ले है, जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 प्रोटेक्शन दी गई है। फोन दिखने में ओप्पो एफ1 प्लस के जैसा ही है। इस डुअल सिम स्मार्टफोन में 1.5Ghz का ओक्टा-कोर मीडियाटेक MT6750 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 3GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है जिसे आप 128GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं। 3075 एमएएच की बैटरी पावर वाला यह फोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर काम करता है।

कनेक्टिविटी के लिए ओप्पो एफ1एस में में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, यूएसबी ओटीजी, जीपीएस और ब्लूटूथ वी4.0 जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसका डाइमेंशन 154.5x76x7.38 मिलीमीटर और वजन 160 ग्राम है। इसमें प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर और डिजिटल कंपास सेंसर दिए गए हैं।

Read More: डुअल पिक्सल रियर कैमरा और आइरिस स्कैनर के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy Note 7

Read More:  सैमसंग ने अपने फोन में की 9000 रुपए तक की कटौती, जानिए नई कीमतें