Oppo F11 Pro Price in India, Specifications, Features Launch: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Oppo ने भारत में अपना एक और स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को Oppo F11 Pro नाम दिया गया है। Oppo F11 Pro, Vivo V15 को टक्कर देगा। इसमें वीवो वी 15 की तरह ही पॉपअप कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसमें भी फ्रंट में पूरे पैनल पर डिस्प्ले ही दी गई है।इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू हो गई है। भारत में इस फोन की कीमत 24,990 रुपए है। यह कीमत इसके 6GB रैम और 64GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट की है। यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट, अमेजॉन, पेटीएम के अलावा बड़े रिटेल स्टोर्स पर ऑफलाइन भी मिलेगा।
इसमें 6.53 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसके फ्रंट पैनल के 90.90 फीसदी हिस्से पर केवल डिस्प्ले ही है। ये बिना नॉच का डिस्प्ले है। इसमें ऑक्टाकोर मीडियाटेक हीलियो P70 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ 5GB का क्लाउड स्टोरेज भी दिया जा रहा है। इसमें डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें एक कैमरा 48 मेगापिक्सल का और दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा इसमें सेल्फी के लिए पॉपअप कैमरा होगा। जो 16 मेगापिक्सल का है। ये स्मार्टफोन थंडर ब्लैक और अरोरा ग्रीन कलर वेरिएंट में आया है। स्मार्टफोन में एक ग्रेडिएंट बैक दिया गया है।
ऑफर: इसे HDFC बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीदने पर 5 फीसदी कैशबैक दिया जाएगा। इसके अलावा इस पर 3400 रुपए का पेटीएम कैशबैक दिया जा रहा है। वहीं रिलायंस जियो की तरफ से 3.2TB तक डेटा के ऑफर के साथ 4,900 रुपए तक का ऑफर दिया जा रहा है।