Oppo ने भारत में अपना स्मार्टफोन Oppo A5 लॉन्च कर दिया है। इसकी सबसे खास बात इसकी बैटरी और डिस्प्ले है। इसमें iPhone X जैसी डिस्प्ले दी गई है। वहीं बैटरी की बात करें तो इसमें 4230mAh की बैटरी दी गई है। Oppo A5 14 घंटे तक के वीडियो प्लेबैक या 11 घंटे के गेमिंग सपोर्ट देगा। इस स्मार्टफोन का मुकाबला Asus ZenFone Max Pro M1 (6GB), Xiaomi Redmi Note 5 Pro, Vivo Y83, Samsung Galaxy J6 और Nokia 6.1 से होगा।  यह ब्लू और रोज़ गोल्ड रंग में उपलब्ध होगा। हालांकि इस स्मार्टफोन को अभी केवल ऑफलाइन मार्केट में उपलब्ध कराया गया है। Oppo A5 की भारत में कीमत 14,990 रुपये है।

Oppo A5 फीचर्स: इसमें 6.2 इंच का एचडी+ फुलव्यू डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला है। डिस्प्ले के ऊपर 2.5डी कर्व्ड ग्लास पैनल दिया गया है। Oppo A5 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.1 पर चलता है। इसमें 1.8 गीगाहर्ड्ज का ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू दिया गया है। इसमें 4GB की रैम दी गई है। इसमें 64GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसकी इंटरनल मैमोरी की 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसका बैक पैनल टेक्सचर के साथ आएगा।

कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें एक कैमरा 13 मेगापिक्सल का है वहीं दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके रियर में LED फ्लैश लाइट भी दी गई है। इसके अलावा फोन में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर आधारित ब्यूटी टेक्नोलॉजी 2.0 है जिसके बारे में 296 फेसियल प्वाइंट्स पहचानने का दावा है। कनेक्टिविटी की बात करें तो यह डुअल सिम स्मार्टफोन है। इसमें 4G वोल्ट, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर दिए गए हैं।