ग्लोबल लॉन्चिंग के बाद OnePlus 6T मंगलवार (30 अक्टूबर, 2018) यानी आज के दिन भारतीय बाजार में लॉन्च होने जा रहा है। हालांकि स्मार्टफोन अमेजन पर बिक्री के लिए मौजूद है, जिसे पहले ही ऑर्डर कर मंगाया जा सकता है। मगर मोबाइल की ब्रिकी एक नवंबर से शुरू होगी। कंपनी भारतीय बाजार में अपना फोन उतारने से पहले ही रिलायंस जियो संग पार्टनरशिप की घोषणा कर चुकी है। इसलिए इस डिवाइस को देशभर में मौजूद रिलायंस डिजिटल स्टोर से भी खरीदा जा सकता है। वहीं रिलायंस जियो ने भी कंपनी संग साझेदारी को आगे बढ़ाते हुए खरीदारों के लिए ऑनलॉक स्पीड ऑफर की घोषणा की है। इसके अतिरिक्त अगर आप ऑनलाइन शोपिंग वेबसाइट अमेजन से ये डिवाइस खरीदते हैं और जियो यूजर्स हैं तो आपको 5,400 रुपए का कैशबैक मिलेगा। जो ग्राहक रिलायंस डिजिटल स्टेर से OnePlus 6T खरीदते हैं वो भी इस ऑफर के लिए मान्य होंगे। रिलायंस डिजिटल स्टोर या अमेजन से OnePlus 6T खरीदने वाले ग्राहकों के कस्टमर जियो अकाउंट में 5,400 रुपए क्रेडिट हो जाएगा। ऐसा तब होगा जब वो 299 रुपए का अपना पहला रिचार्ज कराएंगे। कैशबैक 36 वाउचर के जरिए दिया जाएगा, जिसके हर एक वाउचर में 150 रुपए की राशि होगी। इससे हर बार 299 रुपए का रिचार्ज कराने पर ग्राहकों को 150 रुपए की छूट मिलेगी। इसका मतलब यह है कि ग्राहकों हर बार सिर्फ 149 रुपए देने होंगे।

बता दें कि रिलायंस जियो के 299 रुपए वाले प्रीपेड रिचार्ज पर रोजाना 3जीबी डेटा के अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाती है। इसकी लिमिट 28 दिन तय की गई है। इसका मतलब है कि जो जियो ग्राहक OnePlus 6T खरीदेंगे, उन्हें 36 महीनों तक 299 रुपए वाला रिचार्ज 149 रुपए में मिलेगा। इसके अलावा जो ग्राहक अमेजन से आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड या सिटी बैंक के क्रेडिट कार्ड से डिवाइस खरीदते हैं, उन्हें दो हजार रुपए की छूट मिलेगी। इतना ही नहीं ग्राहकों को एक एक्सीडेंटल या लिक्विड डैमेज के तहत दो हजार रुपए का बीमा मिलेगा। इसके लिए कोटक बैंक में अकाउंट खोलना होगा। दूसरी तरफ एक हजार रुपए का कैशबैक उन ग्राहकों को भी मिलेगा जो अमेजन-पे के जरिए मोबाइल खरीदते हैं।