OnePlus 6 कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। आज (22 मई ) इसकी ओपन सेल हुई। इसकी सेल http://www.amazon.com पर हुई। इस स्मार्टफोन के साथ कई ऑफर्स भी दिए गए। लॉन्चिंग ऑफर वन प्लस 6 के साथ 12 महीने का इंश्योरेंस फ्री दिया गया। इसके अलावा अमेजन प्राइम वीडियो का 250 रुपए का गिफ्ट कार्ड दिया गया। साथ ही 500 रुपए के अमेजन किंडल ईबुक के वाउचर्स भी दिए गए। 2,000 रुपए तक का कैशबैक स्टेट बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर भी दिया गया। वहीं आइडिया यूजर्स को 2,000 रुपए का कैशबैक अलग से दिया जाएगा। इसे खरीदने पर क्लियरट्रिप की तरफ से 25,000 रुपए तक के फ्लाइट और होटल बुकिंग के वाउचर दिए गए।
OnePlus 6 फीचर्स: OnePlus 6 में डिस्प्ले 6.28 इंच की डिस्प्ले गई है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2.8 गीगाहर्ड्ज का क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं इसमें 6GB और 8GB रैम का ऑप्शन दिया गया है। OnePlus 6 में 64GB, 128GB और 256GB इंटरनल मैमोरी का ऑप्शन दिया गया है। इस स्मार्टफोन में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट नहीं है। कैमरे की बात करें तो OnePlus6 के रियर में डुअल कैमरा दिया गया है।
इनमें एक कैमरा 16 मेगापिक्सल का और दूसरा कैमरा 20 मेगापिक्सल का है। रियर कैमरा डुअल एलईडी फ्लैश मॉड्यूल के साथ दिया गया है। एक स्मार्ट कैपचर मोड भी दिया गया है। वहीं, एचडीआर और पोर्ट्रेट मोड भी इस फोन में दिए गए हैं। OnePlus 6 में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लैक, मिरर ब्लैक और सिल्क व्हाइट लिमिटेड एडिशन रंग में खरीदा जा सकता है। इसके रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इस फोन को 0.2 सेकेंड में अनलॉक किया जा सकता है। OnePlus 6 को पावर देने के लिए इमसें 3,300mAH की बैटरी दी गई है।
OnePlus 6 कीमत: कीमत की बात करें तो OnePlus 6 की कीमत 34,999 रुपए से शुरू होती है। यह कीमत 6GB रैम और 64GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट की है। OnePlus 6 के 8GB रैम और 256GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट को 39,999 रुपए में खरीदा जा सकता है।