कुछ दिन पहले लॉन्च हुए सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 में आई बैटरी फटने की दिक्कतों के बाद अमेरिकी एविएशन विभाग के सुरक्षा अधिकारियों ने इसके इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। इसके मुताबिक अब यात्री प्लेन में सैमसंग के इस फोन को ना ऑन कर सकते और ना ही चार्ज कर सकते हैं। अमेरिकी के फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने बयान जारी कर सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 को लेकर आई शिकायतों को देखते हुए सख्ती से इन निर्देशों का पालन करने को कहा है।

गौरतलब है कि साउथ कोरिया की मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग ने पिछले हफ्ते अपने सभी सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफोन को वापस मंगाने की घोषणा की थी। यह फैसला अमेरिका और दक्षिणी कोरिया से आ रही फोन के फटने की रिपोर्ट्स के बाद लिया गया था। अमेरिकी प्रशासन ने यात्रियों को चेतावनी दी कि हवाई सफर के दौरान जो बैग उनके पास रहता है उसमें भूल कर भी गैलक्सी नोट-7 को न रखें। किसी विशेष उत्पाद या ब्रांड को लेकर अमेरिकी सुरक्षा अधिकारियों द्वारा जारी की गई संभवत: यह पहली सुरक्षा चेतावनी है।

अमेरिकी एविएशन विभाग के सुरक्षा अधिकारियों ने यात्रियों को चेताते हुए कहा है कि यात्रा के समय वे अपने सैमसंग को न ही स्विच ऑन करें, न ही उसे चार्ज करें। इससे विमान में आग लग सकती है। क्वांटस के प्रवक्ता ने ईमेल कर एक बयान जारी किया जिसमें कहा गया है, ‘सैमसंग ऑस्ट्रेलिया के सैमसंग गैलेक्सी नोट-7 वापस मांगाने के बाद हम यात्रियों से अनुरोध करते हैं कि यदि उनके पास यह फोन है तो वे फ्लाइट के दौरान इसका इस्तेमाल या इसे चार्ज न/न करें।’

इस आदेश के बाद ग्राहक फ्लाइट में गैलेक्सी नोट-7 फोन लेकर जा तो सकेंगे, लेकिन फ्लाइट की एसयूबी पोर्ट से इसे जोड़कर मनोरंजन के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। सैमसंग ने 19 अगस्त को इस फोन की वैश्विक लांचिंग की थी। दुनिया में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन बेचने वाली कंपनी एक पखवाड़े में ही 25 लाख फोन बेच चुकी थी।

Read Also: यह कंपनी ला रही सबसे पावरफुल स्मार्टफोन, होगा 60MP का कैमरा और 18जीबी रैम