Nokia X5 लॉन्च हो गया है। इसकी खास बात है इसमें दी गई इसकी डिस्प्ले। इसमें ऐप्पल आईफोन X जैसी डिस्प्ले दी गई है। यह स्मार्टफोन नोकिया के हाल ही में लॉन्च हुए NOKIA X6 जैसा लगता है। वहीं इसके दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं इसमें सिक्योरिटी के लिए फ्रंट में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। वहीं इसके बैक में दिया गया पैनल ग्लासी है। इसमें 5.85 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसकी डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 का है। वहीं इसमें ऑक्टा कोर Soc प्रोसेसर दिया गया है।
यह प्रोसेसर मीडियाटेक हिलियो P60SoC है। वहीं इसके 2 वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं। इसके 3GB और 4GB की रैम के साथ 2 वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं। वहीं इसमें 32GB और 64GB इंटरनल मैमोरी का ऑप्शन दिया गया है। इसके 3GB रैम वाले वेरिएंट में 32GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। वहीं इसके 4GB वेरिएंट के साथ 64GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है।
इसके अलावा कैमरे की बात करें तो इसके रियर में एक कैमरा 13 मेगापिक्सल का तो एक 5 मेगापिक्सल का है। वहीं इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन गूगल के लेटेस्ट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 8.1 ओरियो पर काम करेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,000mAh की बैटरी दी गई है। कीमत की बात करें तो इसकी शुरूआती कीमत 10,200 रुपए से शुरू होती है। वहीं इसकी अधिकतम कीमत 14,300 रुपए तक जाती है। इस स्मार्टफोन को आज चीन में लॉन्च किया गया है। इसे भारत में कब लॉन्च किया जाएगा इसकी कोई जानकारी नहीं है।
[jwplayer LZBOTrOS-gkfBj45V]