नोकिया के स्वामित्व वाली फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने एक बार फिर से बाजार में नोकिया की वापसी करा दी है। कंपनी अब तक तीन नए एंड्रॉइड स्मार्टफोन Nokia 3, Nokia 5 और Nokia 6 लॉन्च कर चुकी है। यह फोन किफायती और मिड रेंज के थे, लेकिन अब कंपनी फ्लैगशिप रेंज में कदम रखने जा रही है। HMD Global बुधवार (15 अगस्त) को लंदन में एक इवेंट का आयोजन कर रही है। इसके लिए कंपनी ने पहले ही इनवाइट भेज दिए थे। माना जा रहा है कि इस इवेंट में नोकिया 8 स्मार्टफोन की लॉन्चिंग की जाएगी। तो आइए जानते हैं क्या हो सकते हैं नोकिया 8 स्मार्टफोन के फीचर्स:
पिछले हफ्ते मशहूर टेक वेबसाइट Evan Blass ने इस फोन के डिजाइन की जानकारी लीक की थी। बताया गया था कि फोन में डुअल कैमरा फीचर होगा। इसमें फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे मिल सकते हैं। फोन के होम बटन में ही फिंगर प्रिंट स्कैनर होगा। यह गोल्ड और सिल्वर कलर में हो सकती है। नोकिया 8 के दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें बेजल फ्री डिजाइन मिल सकता है। डिस्पले के चारो तरफ के खाली हिस्से को बेजल कहते हैं। इसमें 5.3 इंच की क्यूएचडी डिस्प्ले मिल सकती है। यह यूएसबी टाइप सी पोर्ट के साथ आ सकता है, वहीं इसके बॉटम में 2 स्पीकर मिल सकते हैं। फोन में सबसे लेटेस्ट प्रोसेसर स्नैपड्रेगन 835Soc मिल सकता है।
लीक के मुताबिक नोकिया 8 के दो मॉडल लॉन्च हो सकते हैं। इसके सबसे छोटे वर्जन में 4GB की रैम के साथ 64GB की इंटरनल मैमोरी मिल सकती है। वहीं इसके 6GB रैम भी 64 जीबी की स्टोरेज हो सकती है। नोकिया 8 की कीमत 45 हजार रुपए के करीब हो सकती है। इस फोन के साथ ही नोकिया स्मार्टफोन के प्रीमियम मार्केट में एंट्री कर सकता है। फोन आईपी68 सर्टिफिकेशन के साथ आ सकता है। इसका मतलब है कि फोन वॉटर प्रूफ और डस्ट प्रूफ भी होगा। यह फोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आएगा। यह 4G वोल्ट नेटवर्क सपोर्ट के साथ भी आएगा।

