Nokia ने अपना एक और स्मार्टफोन Nokia 7.1 Plus लॉन्च कर दिया है। इस फोन में नॉच डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा इसमें यूएसबी टाइप सी पोर्ट भी दिया गया है। इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग के दौरान कंपनी ने वादा किया है इसमें एंड्रॉयड पाई का अपडेट मिलेगा। Nokia 7.1 एंड्रॉयड एंटरप्राइज़ रेकमेंडेड रेंज का हिस्सा है। इसका मतलब है कि एंड्रॉयड सिक्योरिटी अपडेट रिलीज होने के 90 दिनों के अंदर यह अपडेट इस फोन को दिए जाने की गारंटी है। इसकी कीमत की बात करें तो इसे 299 से लेकर 349 यूरो तक की कीमत में लॉन्च किया गया है। मतलब इसकी कीमत 25 से 30 हजार रुपए तक है। कंपनी ने इसके साथ ऑडियो एक्सेसरीज को भी पेश किया है। इसमें नोकिया ट्रू वायरलेस ईयरबड्स और नोकिया प्रो वायरलेस ईयरफोन्स शामिल है।
फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.84 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 का है। मतलब इसकी डिस्प्ले भी ऐप्पल के आईफोन X जैसी ही है। कंपनी ने फोन के दो वेरिएंट लॉन्च किए हैं। एक में 3GB की रैम के साथ 32GB की इंटनरल मैमोरी दी गई है। वहीं दूसरे वेरिएंट में 4GB की रैम के साथ 64GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इन दोनों ही वेरिएंट्स की इंटरलन मैनोरी को माइक्रोएसडी कार्ड से 400GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है।
फोन में पावर बैकअप के लिए 3,060 mAH की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी की बात करें तो इसमें डुअल रियर सेटअप दिया गया है। इसमें एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का है वहीं दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। वहीं फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। नोकिया का यह स्मार्टफोन डुअल फ्लैश और कार्ल जाइस ऑप्टिक्स के साथ आता है। फोन में हाइब्रिड सिम स्लॉट है। यूजर एक वक्त पर दो नैनो सिम कार्ड या फिर एक नैनो सिम व एक माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फोन को अभी केवल लंदन में लॉन्च किया गया है। फोन को भारत में 11 अक्टूबर को लॉन्च किया जा सकता है। दरअसल 11 तारीख को HMD ग्लोबल ने भारत में अपना एक इवेंट आयोजित किया है।
कंपनी ने आज नोकिया 7.1 लॉन्च कर दिया है। नोकिया 8 और 8.1 Sirocoo को नवंबर में लॉन्च किया जाएगा। ये सभी फोन Android 9.0 Pie पर लॉन्च होंगे।
स्मार्टफोन 7.1 प्लस फोन में क्वालकॉम का ऑक्टाकोर 636Soc स्नैपड्रेगन प्रोसेसर दिया है।