Nokia के पास भारत में अब एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स की अच्छी खासी रेंज मौजूद है। इसके अलावा नोकिया भारत में अब अपना एक नया स्मार्टफोन भी 21 अगस्त को लॉन्च करने जा रहा है। यह स्मार्टफोन Nokia 6.1 Plus हो सकता है। नोकिया ने अपने नए स्मार्टफोन के लॉन्च से ठीक पहले अपने हाल ही में लॉन्च हुए स्मार्टफोन की कीमत में बड़ी कटौती कर दी है। कीमत में कटौती Nokia 6.1 की में की गई है। नोकिया 6.1 को दोनों ही वेरिएंट की कीमत 1,500 रुपए कम कर दी गई है। नोकिया 6.1 को पहले 3GB रैम और 32GB इंटरनल मैमोरी के साथ लॉन्च किया गया था। इसे 16,999 रुपए में लॉन्च किया गया था। तभी HMD ग्लोबल ने कहा था कि इसका 4GB/64GB वेरिएंट भी आएगा। इसे 18,999 रुपए में लॉन्च किया गया था।
कीमत में कटौती के बाद Nokia 6.1 के 3GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपए हो गई है। वहीं इसके 4GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 17,499 रुपए हो गई है। अभी कीमत केवल नोकिया की आधिकारिक वेबसाइट पर कम की गई है। दूसरे ऑनलाइन प्लेफॉर्म्स पर अभी कीमत में बदलाव नहीं किया गया है।
Nokia 6.1 Plus फीचर्स: Nokia 6.1 Plus में 5.8 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है और इसमें iPhone X की तरह डिस्प्ले दी गई है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 4GB की रैम व 64GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोन की इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड से 400GB तक बढ़ाना संभव होगा। नोकिया का नया एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन ड्यूल सिम सपॉर्ट के साथ आएगा और यह एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करेगा है। फोन में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल सेकंडरी कैमरे वाला डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और बोथी फीचर के साथ आता है। फ्रंट कैमरा फेशियल स्कैनर की तरह भी काम करता है।