नोकिया ने अपने स्मार्टफोन Nokia 3.1, Nokia 5.1, Nokia 6.1, Nokia 8 Sirocco की कीमत में कंपनी ने कटौती कर दी है। स्मार्टफोन्स की कीमत में 1,000 रुपए से लेकर 13,000 रुपए तक की कटौती की गई है। सबसे पहले नोकिया 3.1 की बात करते हैं। इसकी कीमत अब 10,999 रुपए रह गई है। पहले इसकी कीमत 11,999 रुपए थी। Nokia 5.1 के 3GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत अब 12,999 रुपए रह गई है। इसकी कीमत में 1,500 रुपए की कटौती की गई है। Nokia 6.1 के 3GB/32GB वेरिएंट की कीमत में 1,000 रुपए की कटौती की गई है। वहीं इसके 4GB/64GB वेरिएंट की कीमत में 1,500 रुपए की कटौती की गई है। Nokia 8 Sirocco की कीमत में 13,000 रुपए की कटौती की गई है। इसे अब 36,999 रुपए में खरीदा जा सकता है।

फीचर्स की बात करें तो Nokia 3.1 में एंड्रॉयड ओरियो 8.0, 5.2 इंच की एचडी डिस्प्ले, मीडियाटेक ऑक्टाकोर MT6750 प्रोसेसर, 2GB/3GB रैम, 16GB/32GB की स्टोरेज, 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 2990mAh की बैटरी और 4जी एलटीई, वाई-फाई, 3.5एमएम का हेडफोन जैक है। Nokia 5.1 में एंड्रॉयड ओरियो 8.0, 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले, मीडियाटेक ऑक्टाकोर MT6755S प्रोसेसर, 2GB/3GB रैम, 16GB/32GB स्टोरेज, 16 मेगापिक्सल का रियर कैैमरा, 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 3000mAh की बैटरी और कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वाई-फाई, 3.5एमएम का हेडफोन जैक है।

Nokia 6.1 में 5.8 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 4GB की रैम व 64GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोन की इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड से 400GB तक बढ़ाना संभव होगा। नोकिया का नया एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन ड्यूल सिम सपॉर्ट के साथ आएगा और यह एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है। कैमरा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और बोथी फीचर के साथ आता है। फ्रंट कैमरा फेशियल स्कैनर की तरह भी काम करता है।

नोकिया 8 सिरेको में 8.1 ओरियो एंड्रॉयड सिस्टम दिया गया है। फोन में 5.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 16:9 का है। फोन पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए क्वालकॉम का स्नैपड्रेगन 835 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 6GB की रैम दी गई है।