Motorola One Power Price in India, Specifications, and Features Launch: Motorola ने भारत में आज अपना स्मार्टफोन Motorola One Power लॉन्च कर दिया है। याद रहे कि Lenovo ने अपने Motorola One Power फोन को सबसे पहले आईएफए 2018 ट्रेड शो में लॉन्च किया था। यह गूगल के एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है। इसका मतलब है कि फोन को नियमित तौर पर गूगल का अपडेट मिलता रहेगा। यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर Flipkart पर मिलेगा। Motorola One Power में 6.2 इंच का फुल एचडी प्लस (1080×2246 पिक्सल) एलसीडी मैक्स विजन पैनल है। इसका भी आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। मतलब काफी बड़ी डिस्प्ले है।
मोटोरोला वन पावर में क्वालकॉम का ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है। गेमिंग के लिए इसके साथ एड्रेनो 509 जीपीयू दिया गया है। फोन की स्पीड अच्छी रहे इसके लिए इसमें 4GB की रैम दी गई है। इसकी इंटरनल मैमोरी 64GB की है। इसकी इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। अभी यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड ओरियो 8.1 के साथ आएगा। कंपनी ने वादा किया है कि इस स्मार्टफोन को एंड्रॉयड पाई का भी अपडेट मिलेगा।
Motorola One Power में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें एक कैमरा 16 मेगापिक्सल का है और दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। फ्रंट पैनल पर 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी टाइप सी और 3.5mm का हैडफोन जैक दिया गया है। फोन को चार्ज करने के लिए इसके साथ 15 वॉट का चार्जर दिया गया है। कंपनी का दावा है कि फोन को 15 मिनट चार्ज करने के बाद 6 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। Motorola One Power को कंपनी ने 15,999 रुपये में लॉन्च किया है। यह Flipkart एक्सक्लूसिव होगा। इसकी सेल 5 अक्टूबर से शुरू होगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन आज से स्टार्ट हो गए हैं।
Highlights
Motorola One Power को कंपनी ने 15,999 रुपए में लॉन्च किया है। यह Flipkart एक्सक्लूसिव होगा। इसकी सेल 5 अक्टूबर से शुरू होगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन आज से स्टार्ट हो गए हैं।
Motorola One Power में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें एक कैमरा 16 मेगापिक्सल का है और दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। फ्रंट पैनल पर 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
मोटोरोला वन पावर में क्वालकॉम का ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है। गेमिंग के लिए इसके साथ एड्रेनो 509 जीपीयू दिया गया है।
Motorola One Power में 6.2 इंच का फुल एचडी प्लस (1080x2246 पिक्सल) एलसीडी मैक्स विजन पैनल है। इसका भी आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। मतलब काफी बड़ी डिस्प्ले होगी।