लेनेवो इंडिया ने मंगलवार को Moto Z और Moto Z Play स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिए है। भारत में यह पहले मॉड्यूलर स्मार्टफोन होंगे। जहां मोटो जेड की कीमत 39999 रुपए रखी गई है, वहीं मोटो जेड प्ले के लिए 24999 रुपए खर्च करने होंगे। दोनों ही स्मार्टफोन 17 अक्टूबर रात 12 बजे से ऑनलाइन वेबसाइट अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होंगे। इसके साथ में कंपनी ने मोटो मोड्स भी लॉन्च किया है।

क्या है मोटो मोड्स:

दरअसल Moto Z और Moto Z Play दोनों ही स्मार्टफोन में मॉड्यूलर बैक दी गई है। यानी की इसके बैक में आप प्रोजेक्टर, एक्सट्रा जूम कैमरा, बैटरी और स्पीकर जोड़ सकते हैं। इस फीचर को मोटो मोड्स नाम दिया गया है। प्रोजेक्टर को अटैच करने के लिए आपको मोटो इंस्टा शेयर प्रोजेक्टर में दिए ऑन बटन को प्रेस करना होगा। प्रोजेक्टर में 1100 एमएएच की इनबिल्ट बैटरी दी गई है। वहीं स्मार्टफोन में हेजलब्लेड ट्रू जूम एसेसरीज अटैच करने के बाद यह फोन डीएसएलआर कैमरे की तरह काम करेगा। इसके अलावा फोन में आप जेबीएल साउंडबूस्ट अटैच करने के बाद दमदार स्पीकर साउंड ले सकते हैं। हालांकि मोटो मोड्स एक्सेसीरीज को आपको अलग से खरीदना होगा।

Moto Z के फीचर:

मोटो जेड स्मार्टफोन में 5.5 इंच की QHD एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजोल्यूशन 1440×2560 पिक्सल है। फोन में 4 जीबी की रैम के साथ क्वॉलकैम स्नैपड्रैगन 820 SoC प्रोसेसर दिया गया है। फोन में डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इससे आप 4K वीडियो 30 फ्रेम प्रति सेकेंड के हिसाब से रिकॉर्ड कर सकते हैं। फ्रंट फ्लैश और एक वाइड एंगल लेंस के साथ फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। फोन में 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, साथ ही 2600mAh की बैटरी पावर है।

Read Also: फ्लिपकार्ट सेल: iPhone 6 से लेकर Moto X Play तक इन फोन पर मिल रही छूट

वीडियो में दिखिए, लेनेवो मोटो Z Play का फर्स्ट लुक

[jwplayer AZK4G6wF-gkfBj45V]

Moto Z Play के फीचर:

मोटो जेड प्ले स्मार्टफोन में क्वॉलकैम स्नैपड्रैगन 625 SoC प्रोसेसर और 3 जीबी की रैम दी गई है। फोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, डुअल एलईडी फ्लैश, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ दिया गया है। वहीं सिंगल फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस फोन में 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे 2 टीबी तक बढ़ा सकते हैं। दोनों ही फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर, 4G LTE, ब्लूटूथ NFC जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा 3.5mm का ऑडियो जैक हटा कर Type-C पोर्ट दिया गया है।