मोटो ब्रांड भले ही लोगों की खास पंसद ना रहा हो, मगर भारतीय ग्राहकों के लिए Moto G सीरीज पहली पसंद रही है। कंपनी के मुताबिक ब्राजील के बाद मोटो की सबसे ज्यादा बिक्री भारत में हुई है। Moto G सीरीज के स्मार्टफोन्स में लोगों को स्ट्रॉन्ग परफॉर्मेंस और अच्छे फीचर्स बेहद कम कीमत में मिले हैं। अब जहां कंपनी Moto G4 Plus बाजार में ला चुकी है तो जरूरी है इसकी खासियत को भी जानना।

महत्वपूर्ण फीचर्स की बात करें तो फोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी की स्टोरेज, 16 मेगापिक्सल कैमरे के साथ दी गई है। कंपनी ने इसकी कीमत 14,999 रुपए रखी है। वहीं 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वाले फोन के लिए 13,499 रुपए चुकाने होंगे। ये मोटोरोला का पहला ऐसा फोन है जो फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है और इन सब के अलावा ये पहला ऐसा मोटो जी डिवाइस है, जो कर्व्ड बेक पैनल के बजाए, फ्लैट बैक पैनल के साथ आता है।

क्या है खासः

मोटो जी4 प्लस में बड़ी फुल एचडी डिस्प्ले सनलाइट में भी शानदार काम करती है। इसके लिए आपको ब्राइटनेस को फुल मोड पर भी रखने की जरूरत नहीं होगी। एचडी गेमिंग, मल्टी टास्किंग और लगातार वीडियो देखने जैसी चीजों में फोन बिलकुल निराश नहीं करता।

फोन की कॉलिंग क्वाविटी और ऑडियो प्लेबैक भी बाकी फोन्स के मुकाबले काफी अच्छा है। कीमत को देखा जाए तो फोन का 16 मेगापिक्सल कैमरा बेहद शानदार है। लो-लाइट परफॉर्मेंस से लेकर एचडीआर मोड तक चौकाने वाले रिजल्ट देता है।

कैसे किया निराशः

फोन का फिंगरप्रिंट स्कैनर कभी-कभी दिक्कत कर सकता है। यह स्कैनर भी दिखने में होम बटन जैसा है, जो कन्फ्यूजन पैदा करता है। फोन के चार्जर के साथ रिमूवबल डेटा केबल नहीं मिलती, जो कुछ यूजर्स को निराश कर सकता है। फोन को ज्यादा देर इस्तेमाल करने पर हीटिंग प्रोब्लम भी आ जाती है।
फीचर्स-
गौरिल्ला ग्लास 3 के साथ 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले
एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम
3000 एमएएच की लिथियम आयन बैटरी
1.5 गीगाहर्ट्ज का स्नैपड्रैगन 617 ऑक्टा कोर प्रोसेसर
16 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
3जीबी रैम+32 जीबी स्टोरेज/ 2जीबी रैम+16 जीबी स्टोरेज