मोटोरोला ने भारत में आज अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। मोटोरोला ने Moto E5 Plus को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को दिल्ली में एक इवेंट में लॉन्च किया है। फीचर्स की बात करें तो Moto E5 Plus प्लस स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आएगा। Moto E5 Plus की कीमत 11,999 रुपए है । यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन इंडिया और मोटो हब स्टोर में उपलब्ध है। स्मार्टफोन को ब्लैक व फाइन गोल्ड रंग में उपलब्ध कराया गया है। इस फोन को ग्राहक 11 जुलाई से खरीद पाएंगे, यानी बिक्री आज रात से शुरू होगी। Moto E5 Plus के लॉन्च ऑफर की बात करें तो इस फोन को खरीदने के लिए SBI कार्ड इस्तेमाल करने पर 800 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। इसके साथ 9 महीने तक नो कॉस्ट ईएमआई का विकल्प मिलेगा।
रिलायंस जियो की ओर से 130GB एक्सट्रा डेटा मिलेगा। पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर अतिरिक्त 1,000 रुपए की छूट मिलेगी। मोटो हब स्टोर में पेटीएम ऐप से इस स्मार्टफोन को खरीदने पर यूजर को मोबाइल बिल पेमेंट्स, रीचार्ज और यूटिलिटी पैमेंट्स पर 1,200 रुपए कैशबैक मिलेगा। Moto E5 की कीमत 9,999 है। यह फोन अमेजन इंडिया और मोटो हब स्टोर में उपलब्ध है। लॉन्च ऑफर की बात करें तो इस हैंडसेट के साथ 130GB अतिरिक्त डेटा मिलेगा। इस फोन के साथ भी मोटो हब-पेटीएम मॉल ऑफर उपलब्ध है जिसका ज़िक्र हमने पहले ही किया है। इस फोन को फाइन गोल्ड और फ्लैश ग्रे रंग में उपलब्ध कराया गया है।
फीचर्स MOTO E5 Plus: Moto E5 Plus में 6 इंच की डिस्प्ले है। फोन को पावर देती है 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। दावा किया गया है कि 15 मिनट में फोन 6 घंटे काम करने लायक चार्ज हो जाएगा। फोन स्टॉक एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर काम करेगा। इसमें 1.4 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर है, इसमें 3GB की रैम दी गई है। फोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। फोन में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Moto E5 Plus 32GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।