बजार में फीचर फोन का जलवा अभी भी खत्म नहीं हुआ है। यही वजह है कि माइक्रोसॉफ्ट ने दिसंबर में नोकिया 230 डुअल सिम लॉन्च करने के बाद मंगलवार को नया Nokia 216 Dual SIM लॉन्च किया है। कंपनी ने इसकी कीमत 2495 रुपए रखी है। भारतीय बाजार में यह 24 अक्तूबर से उपलब्ध हो जाएगा।
फीचर्स: नोकिया 216 में 2.4 इंच की QVGA डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजोल्यूशन 240×320 है। फोन नोकिया सीरीज 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इस फोन में 2,000 नंबर सुरक्षित रखे जा सकते हैं, साथ ही यह 32 जीबी तक के मेमोरी कार्ड का इस्तेमाल करने लायक है। फोन में वीजीए कैमरा (0.3 मेगापिक्सल) दिया गया है, फोन के फ्रंट और रियर दोनों जगहों पर फ्लैश दी गई है। इस हैंडसेट को पावर देने के लिए 1020 एमएएच की बैटरी मौजूद है। इसके बारे में 18 घंटे तक का टॉक टाइम एवं 19 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा किया गया है।
कंपनी ने एक बयान में बताया कि इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरा हैं। इसमें इंटरनेट का इस्तेमाल भी किया जा सकेगा। इसके अलावा फोन में इसमें एफएम रेडियो, एमपी3 और वीडियो प्लेयर है। इसमें ब्लूटूथ हैडसेट का प्रयोग भी किया जा सकता है। कंपनी ने यह फोन काले, ग्रे और नीले रंग में बाजार में उतारा है। इसका डाइमेंशन 118.0 x 50.02 x 13.5 मिलीमीटर है और वज़न 83 ग्राम है। माइक्रोसॉफ्ट ग्राहकों के लिए गेम भी ऑफर कर रहा है। ऐप और गेम्स को ऑपेरा गेम स्टोर से इंस्टॉल कर सकते हैं। नोकिया 216 डुअल सिम माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से आखिरी फीचर फोन हो सकता है।
Read also : HTC लाई 20MP कैमरा और 64 जीबी स्टोरेज वाले दो नए स्मार्टफोन