माइक्रोमैक्स और पैनोसोनिक ने स्मार्टफोन खरीदारों को 90 दिन तक वॉयस और डेटा सेवाएं मुफ्त देने के लिए दूरसंचार सेवा कंपनी रिलायंस जियो के साथ भागीदारी की है। रिलायंस जियो द्वारा व्यावसायिक सेवाआें आगामी महीनों में शुरू किए जाने की उम्मीद है। उसका इसी तरह का गठजोड़ सैमसंग और एलजी के साथ भी है। माइक्रोमैक्स के मुख्य विपणन अधिकारी शुभाजीत सेन ने कहा, ‘‘जियो प्रीव्यू पेशकश की शर्तों के तहत माइक्रोमैक्स का 4जी स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों को रिलायंस जियो का सिम मिलेगा। उन्हें इस पर तीन माह तक एचडी वॉयस, वीडियो कॉलिंग, असीमित एसएमएस, असीमित द्रुत गति की डेटा सेवाएं और जियो एप्स तक पहुंच मुफ्त मिलेगी।’’

माइक्रोमैक्स की अनुषंगी वाईयू ने भी कहा है कि किसी भी वाईयू स्मार्टफोन के साथ परीक्षण की अवधि में मुफ्त वॉयस और डेटा सेवाएं दी जाएंगी। यह लाभ तत्काल उपलब्ध होगा। पैनासोनिक इंडिया ने भी रिलायंस जियो के साथ इसी तरह की भागीदारी की घोषणा करते हुए कहा है कि परीक्षण की अवधि में मुफ्त वॉयस और डेटा सेवाएं दी जाएंगी।