माइक्रोमैक्स ने आज अपने दो हैंडसेट Canvas Unite 4 और Canvas Unite 4 Pro को लॉन्च कर दिया है। माइक्रोमैक्स कैनवास Unite 4 की कीमत 6,999 रुपए और Unite 4 Pro की कीमत 7,499 रुपए रखी गई है। जहां Unite 4 Pro को शॉपिंग वेबसाइट स्नैपडील पर बेचा जाएगा, वहीं Unite 4 ऑफलाइन स्टोर्स पर मिलेगा।
कैनवास यूनाइट 4 और यूनाइट 4 प्रो Indus OS 2.0 (इंडस ऑपरेटिंग सिस्टम 2.0) से लैस है। आपको बता दें इंडस एक भारतीय ऑपरेटिंग सिस्टम है, जो 12 रीजनल भाषाओं को सपोर्ट करता है। फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ 4-जी सपोर्ट की सुविधा दी गई है।
माइक्रोमैक्स का कहना है कि कंपनी इसके जरिए करीब 300 मिलियन ऐसे ग्राहकों को टारगेट बनाएगी जो पहली बार कोई स्मार्टफोन लेंगे। कंपनी का कहना है कि ऐसे लोग पिछले 3 सालों से सिर्फ इसलिए स्मार्टफोन नहीं ले पा रहे क्योंकि उन्हें अंग्रेजी भाषा का कम ज्ञान है।
क्या है फोन के फीचर्स-
अगर फीचर्स की बात करें तो यूनाइट 4 और 4 प्रो दोनों में ही 5 इंच की आईपीएस एचडी डिस्प्ले है, 8 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा व फिंगरप्रिंट स्कैनर है।
यूनाइट 4 में जहां मीडियाटेक 1 गीगाहर्ट्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम, 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज, एंड्रॉएड मार्श्मेलो और 2500 एमएएच की बैटरी पावर है। वहीं यूनाइट 4 प्रो में 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम, 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज, एंड्रॉएड एल, और 3900 एमएएच की बैटरी पावर है।