माइक्रोमैक्स ने Canvas Fire 5 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। कम कीमत वाला यह स्मार्टफोन कंपनी की फायर म्यूजिक फोन सिरीज का हिस्सा है। फोन की खास बात इसके डुअल फ्रंट स्पीकर हैं।
माइक्रोमैक्स इन्फोमेटिक्स के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर शुभाजीत सेन ने बताया, “करीब 80 फीसदी ग्राहक अपने स्मार्टफोन में 2 या 3 दिन के अंतराल में वीडियो देखते हैं, वहीं आधे से ज्यादा लोग हर रोज फोन में वीडियो चलाते हैं। नए कैनवास फायर 5 खास तौर पर उन ग्राहकों के लिए बनाया गया है जिन्हें म्यूजिक स्टोर करने और सुनने का शौक है।”
एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच का एचडी (720×1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। माइक्रोमैक्स कैनवस फायर 5 में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक चिपसेट के साथ 1 जीबी रैम दिया गया है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है, जिसे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
इस डुअल-सिम हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। हैंडसेट के कनेक्टिविटी फ़ीचर में ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस, जीपीआरएस/ एज, 3जी और माइक्रो-यूएसबी शामिल हैं। स्मार्टफोन में 2500 एमएएच की बैटरी पावर दी गई है। कंपनी ने Canvas Fire 5 स्मार्टफोन की कीमत 6,199 रुपए रखी है, जो गोल्ड, ग्रे और सिल्वर वैरिएंट में उपलब्ध होगा।