Xiaomi Mi Mix 3 Launch Price, Specifications, Features: Xiaomi ने अपना एक नया स्मार्टफोन Xiaomi Mi Mix 3 लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात है कि यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जिसमें 10GB की रैम दी गई है। इसके अलावा यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जिसमें 5G नेटवर्क सपोर्ट दिया गया है। फोन के फीचर्स की बात करें तो Xiaomi Mi Mix 3 में 6.39 इंच की एमोलिड डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 का है। मतलब फोन के फ्रंट पैनल पर लगभग डिस्प्ले ही है।
फोटोग्राफी के लिहाज से देखें तो फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा भी 12 मेगापिक्सल का ही है। फोन में स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्ड का फीचर भी दिया गया है। इससे 960 fps की वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। कैमरे में आर्टिफिशल इंटेलीजेंस भी दिया गया है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डुअल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें एक कैमरा 24 मेगापिक्सल का और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। कंपनी ने अभी इस फोन को केवल चीन में लॉन्च किया है। भारत में इसे कब लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी नहीं है।
Xiaomi Mi Mix 3 को पावर देने के लिए इसमें क्वालकॉम का स्नैपड्रेगन 845 प्रोसेसर दिया गया है। फोन के कंपनी ने 4 वेरिएंट लॉन्च किए हैं। इसके बेस वेरिएंट में 6GB की रैम के साथ 128GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। दूसरे वेरिएंट में 8GB की रैम के साथ 128GB की रैम दी गई है। तीसरे वेरिएंट में 8GB की रैम के साथ 256GB की इंटनरल मैमोरी दी गई है। Mi Mix 3 के टॉप वेरिएंट में 10GB की रैम के साथ 256GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है।
कीमत की बात करें तो 6GB+128GB की कीमत 3,299 यूआन करीब 34,700 रुपए है। 8GB+128GB की कीमत 3,599 यूआन करीब 37,900 रुपए है। 8GB+256GB की कीमत 3,999 यूआन करीब 42,200 रुपए है। वहीं 10GB+256GB की कीमत 4,999 यूआन करीब 52,700 रुपए रखी गई है। इसके अलावा कंपनी ने 10 वाट का वारयरलेस चार्जिंग पैड भी लॉन्च किया है।