Mi A2 Price in India, Specifications, Features, Specs, Launch: Xiaomi ने आज भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन के 2 वेरिएंट लॉन्च किए हैं। दोनों ही वेरिएंट इंटरनल स्टोरेज और रैम के आधार पर हैं। इस स्मार्टफोन को आज (8 अगस्त) 4 बजे लॉन्च किया गया। यह स्मार्टफोन स्टॉक एंड्रॉयड स्मार्टफोन है। यह गूगल के एंड्रॉयड वन पर काम करेगा। यह स्मार्टफोन अमेजन एक्सक्लूसिव होगा। मतलब लॉन्च होने के बाद इस स्मार्टफोन को http://www.amazon.com से खरीदा जा सकेगा। इस स्मार्टफोन की 9 अगस्त से प्री बुकिंग शुरू हो जाएगी। इसकी प्री बुकिंग अमेजन और एमआई की वेबसाइट पर की जा सकती है।
इस स्मार्टफोन में ज्यादा रिजॉल्यूसन के बड़ी डिस्प्ले मिलने वाली है। अभी यह स्मार्टफोनन गूगल के ओरियो 8.1 पर काम करेगा और बाद में इसे गूगल के नए एंड्रॉयड के अपडेट्स भी मिलेंगे। गूगल पाई आने के बाद यह उसी पर काम करेगा। यह डुअल सिम स्मार्टफोन होगा और कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी वोल्ट सपोर्ट भी मिलेगा।
Mi A2 Price in India, Sale Date: 3 कैमरे, बड़ी बैटरी और डिस्प्ले के साथ Mi A2 लॉन्च, जानें कीमत
Highlights
9 अगस्त से इस स्मार्टफोन को http://www.amazon.com और http://www.mi.com से खरीदा जा सकेगा। वहीं इसकी फ्लैश सेल 16 अगस्त दोपहर 12 बजे से http://www.amazon.com और http://www.mi.com पर होगी। इसके साथ जियो यूजर्स को 2,200 कैशबैक और 4.5TB तक एक्स्ट्रा डेटा मिलेगा।
इसकी कीमत की बात करें तो इसके 4GB रैम और 64GB इंटनरल मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपए रखी गई है। वहीं 6GB रैम और 128GB वाले वेरिएंट के बारे में खुलासा नहीं किया गया है। हर स्मार्टफोन के साथ साफ्ट कैश मिलेगा।
इसमें स्नैपड्रेगन 660 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन के प्रोसेसर में वही टेक्नोलॉजी दी गई है जो कि स्नैपड्रेगन 835 और 845 में है। इसमें क्विक चार्ज 4 प्लस दिया गया है। भारत में बिकने वाला हर Mi स्मार्टफोन मेक इन इंडिया होगा।
इस साल के आखिर तक इसमें एंड्रॉयड P का भी अपडेट मिल जाएगा। इसके अलावा इसमें सिक्योरिटी के भी ज्यादा फीचर्स मिलेंगे। गूगल प्ले आपकी फोन की सुरक्षा करेगा।
फोन के रियर और फ्रंट में HDR मोड दिया गया है। इसमें ओटोमेटिक HDR दिया गया है। फोन में AI पोर्टेट मोड भी दिया गया है। इसके फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें एक कैमरा 20 मेगापिक्सल दिया गया है। वहीं इसमें दूसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल का है। इसके कैमरे में स्मार्टलेंस दिए गए हैं। इसमें इलेक्ट्रोनिक इमेज स्टेबलाइजेशन दिया गया है।
इसमें एलयुमिनियम यूनिफाइड बाडी दी गई है। इसमें टाइप C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। यह पहला MI फोन है जो 2.5D गोरिल्ला ग्लास के साथ आया है। यह केवल 7.3mm मोटा है। ब्लैक, गोल्ड, रोज गोल्ड और ब्लू कलर में लॉन्च किया गया है।
लॉन्च इवेंट शुरू हो गया है। भी कंपनी की ग्रोथ, रिवेन्यु और मार्केट शेयर के बारे में बताया जा रहा है। Mi A1 दुनिया भर में बिकने वाली टॉप 10 डिवासेज में शामिल है। यह सबसे ज्यादा बिकने वाला पहला एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन है।
इंटरनेशनल मार्केट में इसके 4GB रैम व 32GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत 249 यूरो (करीब 20,000 रुपये) है। वहीं 4GB रैम व 64GB इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट 279 यूरो (करीब 22,500 रुपये) और 6GB रैम व 128GB इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट 349 यूरो (करीब 28,100 रुपये) में मिल रहा है।
Mi A2 हैंडसेट कंपनी के Mi 6X का ग्लोबल वेरिएंट है। mi 6X को इसी साल चीन में लॉन्च किया गया था और इसमें Mi A2 वाले स्पेसिफिकेशन्स ही हैं। पहले ही खुलासा हो चुका है कि डिवाइस को एक्सक्लूसिव तौर पर ऐमज़ॉन इंडिया पर उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि, अभी बिक्री की तारीख की जानकारी नहीं मिली है।
Xiaomi mi A2 के कनेक्टिविटी फीचर में 4G एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई ए/बी/जी/एन/एसी, वाई-फाई डायरेक्ट, मीराकास्ट, ब्लूटूथ 5.0, आईआर एमीटर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।
Mi A2 के रियर में AI डुअल कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 20 मेगापिक्सल का है। रियर कैमरा सेटअप फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस और डुअल-टोन एलईडी फ्लैश के साथ आता है।
इस स्मार्टफोन की अहम खासियत कैमरे हैं। बेहतर फोटोग्राफी के लिए ये आर्टफिशियल इंटेलिजेंस के साथ आते हैं। Mi A2 में एआई से लैस 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। यह एफ/1.75 अपर्चर, फिक्स्ड फोकल लेंथ और सॉफ्ट एलईडी फ्लैश से लैस है।
Xiaomi Mi A2 स्मार्टफोन में 5.99 इंच का डिस्प्ले मिलेगी। डिस्प्ले का 18:9 आस्पेक्ट रेशियो है। डिस्प्ले पर 2.5डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दी गई है। Xiaomi mi A2 में डुअल सिम और एंड्रॉयड 8.1 ओरियो दिया गया है। इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 512 जीपीयू इंटीग्रेटेड है।
भारत में Xiaomi Mi A2 का 4GB रैम और 32GB इंटरनल मैमोरी वाला वेरिएंट नहीं लाया जाएगा। यह स्मार्टफोन गूगल के एंड्रॉयड वन प्रोजेक्ट के तहत आएगा।
इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए इसमें 3,010mAH की बैटरी मिलेगी। इसके अलावा यह स्मार्टफोन क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट के साथ आएगा।
नए Xiaomi Mi A2 स्मार्टफोन में 5.99 इंच का डिस्प्ले है। यह 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला है। स्क्रीन 2.5डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आती है। इस स्मार्टफोन का डाइमेंशन 158.7x75.4x7.3 मिलीमीटर है और इसका वजन 168 ग्राम है।