Apple iPhone 8, iPhone X, iPhone 8 Plus Launch Event Live: एप्पल ने iPhone X, iPhone 8 और iPhone X लॉन्च कर दिए हैं। iPhone X की शुरूआती कीमत 999 अमेरिकी डॉलर (करीब 64,000 रुपये) रखी गई है। iPhone 8 और iPhone 8 plus के दो 64GB और 256GB के मॉडल लॉन्च किए हैं। आईफोन 8 के शुरूआती 64GB वाले मॉडल की कीमत 699 डॉलर (करीब 44750 रुपये) है। वहीं आईफोन 8 प्लस के शुरूआती 64GB मॉडल की कीमत 799 डॉलर (51150 रुपये) रखी गई है। इसके अलावा एप्पल वॉच और एप्पल टीवी भी लॉन्च किए गए हैं। एप्पल के नये टीवी के 32GB मॉडल की कीमत 179 डॉलर (11462 रुपये) और 64GB मॉडल की कीमत 199 डॉलर (12742 रुपये) रखी गई है। एप्पल वॉच सीरीज 3 के नॉन सेल्युलर वेरिएंट की कीमत 329 डॉलर (करीब 21,062 रुपये) रखी गई है। सेल्युलर के साथ ऐपल वॉच सीरीज 3 की कीमत 399 अमेरिकी डॉलर (करीब 25,546 रुपये) रखी गई है। 22 सितंबर से एप्पल वॉच की सेल शुरू होगी।

आईफोन 8 और 8+ एप्पल ग्लास फ्रंट और बैक के साथ सिल्वर, स्पेस ग्रे, न्यू गोल्ड कलर में लॉन्च। आईफोन 8 के शुरूआती 64GB मॉडल की कीमत 699 (44750 रुपये) डॉलर से शुरू। वहीं आईफोन 8 प्लस के शुरूआती 64GB मॉडल की कीमत 799 (51150 रुपये) डॉलर रखी गई है। इसके स्पेशल ऑडियो की खूबी है कि ऑब्जेक्ट की तरफ बढ़ते ही आवाज बढ़ जाती है और ऑब्जेक्ट के पीछे होने पर आवाज कम हो जाती है। Apple iPhone X (Ten) में 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें सैमसंग नोट 8 की तरह ही क्वाड एलईडी लाइट दी गई है। इसका बैटरी बैकअप आईफोन 7 से दो घंटे ज्यादा है। यह भी वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

apple iphonex
iPhone X के स्पेशिफिकेशन।

iPhone X में कोई होम बटन नहीं है। इसके टॉप पर इन्फ्रारेड कैमरा है जो अंधेरे में भी यूजर का फेस डिटेक्ट कर सकता है। iPhone X माइक्रोस्कोपिक लेवल पर वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट होगा। पर्लसेंट इफेक्ट के साथ सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर में लॉन्च किया है। आईफोन टेन की तरफ देखने भर से आप उसे अनलॉक कर सकते हैं। एप्पल आईफोन X में फेस आईडी फीचर दिया गया है। कंपनी का दावा है कि 10 लाख में कोई एक ऐसा चांस होगा जो बिना आपके इस फोन को अनलॉक कर ले। इसमें 5.8 इंच की ऐज टू ऐज डिस्प्ले दी गई है।

आईफोन्स की शुरूआती कीमत।

iPhone 8 और 8 प्लस में अब तक का सबसे ड्यूरेबल ग्लास है। आईफोन 8 प्लस में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं आईफोन 8 में 12 मेगापिक्सल का सिंग्ल रियर कैमरा दिया गया है। नये आईफोन में वायरलेस चार्जिंग की सुविधा है। वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस की खूबियों से लैस है। इसमें 3D टच और ट्रू टोन डिस्प्ले है। नये आईफोन में स्मार्टफोंस की अब तक की सबसे ज्यादा पावरफुल और स्मार्ट A11 चिप दी गई है। 7,000 सीरीज अल्युमिनियम, लेजर वेल्डेड स्टील और कॉपर स्ट्रक्चर हैं जैसी खूबियां। एप्पल वॉच के बाद अब टिम कुक ने एप्पल टीवी की लॉन्चिंग शुरू कर दी है। यह टीवी सबसे लेटेस्ट वर्जन TVOS पर चलेगा। कनाडा समेत 7 अन्य देशों में उपलब्ध होगा एप्पल टीवी। एप्पल टीवी पर अब लाइव स्पोर्ट्स की भी सुविधा होगी। एप्पल टीवी की कीमत 179 डॉलर से शुरू, 15 सितंबर से कर सकेंगे प्री ऑर्डर।

यहां पढ़ें एप्पल आईफोन 8 लॉन्च इवेंट की लाइव अपडेट:

आईफोन (X) टैन की शुरूआती कीमत 999 अमेरिकी डॉलर (करीब 64,000 रुपये) रखी गई है।

Apple iPhone X (Ten) में 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें सैमसंग नोट 8 की तरह ही क्वाड एलईडी लाइट दी गई है।

iPhone X में कोई होम बटन नहीं है। इसके टॉप पर इन्फ्रारेड कैमरा है जो अंधेरे में भी यूजर का फेस डिटेक्ट कर सकता है।

आईफोन 8 के शुरूआती 64GB मॉडल की कीमत 699 डॉलर से शुरू। वहीं आईफोन 8 प्लस के शुरूआती 64GB मॉडल की कीमत 799 डॉलर रखी गई है।

आईफोन 8 प्लस में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं आईफोन 8 में सिंग्ल रियर कैमरा दिया गया है। नए आईफोन में वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी दी गई है।

नये आईफोन में स्मार्टफोंस की अब तक की सबसे ज्यादा पावरफुल और स्मार्ट A11 चिप दी गई है।

आईफोन 8 और 8+ एप्पल ग्लास फ्रंट और बैक के साथ सिल्वर, स्पेस ग्रे, न्यू गोल्ड कलर में लॉन्च। नये आईफोन का ग्लास अब तक का सबसे ड्यूरेबल ग्लास है। वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस की खूबियों से लैस है। इसमें 3D टच और ट्रू टोन डिस्प्ले है। 7,000 सीरीज अल्युमिनियम, लेजर वेल्डेड स्टील और कॉपर स्ट्रक्चर हैं जैसी खूबियां।

एप्पल के नये टीवी में 32GB के लिए 179 डॉलर (11462 रुपये) और 64GB के लिए 199 डॉलर (12742 रुपये) कीमत रखी गई है।

एप्पल टीवी की कीमत 179 डॉलर से शुरू, 15 सितंबर से कर सकेंगे प्री ऑर्डर।

कनाडा समेत 7 अन्य देशों में उपलब्ध होगा एप्पल टीवी। एप्पल टीवी पर अब लाइव स्पोर्ट्स की भी सुविधा होगी।

यह टीवी सबसे लेटेस्ट वर्जन TVOS पर चलेगा।

apple TV
एप्पल वॉच के बाद अब टिम कुक ने एप्पल टीवी की लॉन्चिंग शुरू

सबसे पहले टिम कुक ने ऐपल वॉच का नया वर्जन ‘सीरीज-3’ लॉन्च किया। ऐपल वॉच के साथ अब आपको हर समय अपना आईफोन साथ लेकर चलने की जरूरत नहीं होगी। ऐपल वॉच में अब मैप की भी सुविधा होगी। इसके अलावा आप 4 करोड़ गाने भी एप्पल वॉच पर स्ट्रीम कर सकेंगे। एप्पल वॉच सीरीज 3 के नॉन सेल्युलर वैरिएंट की कीमत 329 डॉलर यानी करीब 21,062 रुपये रखी गई है। सेल्युलर के साथ ‘ऐपल वॉच सीरीज 3’ की कीमत 399 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 25,546 रुपये रखी गई है। 22 सितंबर से एप्पल वॉच की सेल शुरू होगी। दुनियाभर के लोगों का iPhone 8, iPhone X और iPhone 8 Plus के लॉन्च का इंतजार भी खत्म हो गया है।

ऐपल वॉच सीरीज 3 के नॉन सेल्युलर वैरिएंट की कीमत 329 डॉलर यानी करीब 21,062 रुपये रखी गई है। सेल्युलर के साथ ‘ऐपल वॉच सीरीज 3’ की कीमत 399 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 25,546 रुपये रखी गई है। 22 सितंबर से एप्पल वॉच की सेल शुरू होगी।

एप्पल वॉच में अब मैप की भी सुविधा होगी। इसके अलावा आप 4 करोड़ गाने भी ऐपल वॉच पर स्ट्रीम कर सकेंगे।

एप्पल वॉच के साथ अब आपको हर समय अपना आईफोन साथ लेकर चलने की जरूरत नहीं होगी।

एप्पल वॉच आपकी रेस्टिंग और हार्ट रेट को कैलकुलेट कर सकेगी।

टिम कुक ने एप्पल  वॉच का नया वर्जन ‘सीरीज-3’ किया लॉन्च।

एप्पल  वॉच के बिजनस में एक साल में 50 फीसदी तक का इजाफा हुआ है।

– टिम कुक ने बताया कि ऐपल वॉच इस वक्त दुनिया में नंबर 1 पर है। इसके बिजनस में बीते साल के मुकाबले 50 फीसदी का इजाफा हुआ है।

– टिम कुक ने कहा कि ऐपल पूरी दुनिया में स्टीव जॉब्स के सपने को पूरा कर रहा है और लगातार एक के बाद एक हाथों में पहुंच रहा है।

– आईफोन 8 की लॉन्चिंग के लिए स्टीव जॉब्स ऑडिटोरियम के मंच पर पहुंचे ऐपल के सीईओ टिम कुक।

-अब एप्पल इवेंट शुरू होने में 30 मिनट से भी कम समय बचा है। इस इवेंट की लाइवस्ट्रीम एप्पल की वेबसाइट पर भी देखी जा सकती है।

– ब्रिटिश कॉमेडिएन स्टीफन फ्राय भी आज इस इवेंट का हिस्सा बनने की लिए पहुंचे हैं।

– कुछ ही देर में आईफोन 8 से पर्दा उठने वाला है। कई लोगों को विश्वास है आईफोन 7 की तरह ही 8 भी कई वर्जन में उपलब्ध होगा।

-ये फोन टेक्नॉलॉजी के इतिहास का सबसे बड़ा इवेंट हो सकता हैं।

– सिर्फ एक घंटे के वक्त रह गया एक एप्पल इंवेट शुरू होने में। भारतीय समय अनुसार रात 10.30 बजे ये इंवेट शुरू होगा।

– एप्पल स्टीव जॉब्स थिएटर के अंदर दुनिया भर के फोन प्रेमी और पत्रकारों का जमावड़ा लगा हुआ है।

 सबकी निगाहें Apple Iphone X पर लगी हैं, जो कि आईफोन के 10 साल पूरे होने पर कंपनी लॉन्च करने वाली है।

iphone8
ये है स्टीव जॉब्स थिएटर।

एप्पल के इसी कैंपस में है स्टीव जॉब्स थिएटर, यहीं होगा एप्पल का इवेंट, लॉन्च होंगे- iPhone 8, iPhone 8 plus और iPhone X।

apple campus iphone8
ये एप्पल का कैंपस है।

– इवेंट से पहले सबसे बड़ी चर्चा का विषय आईफोन की कीमत को लेकर बना हुआ है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसकी कीमत 1,000 डॉलर से लेकर 1,200 डॉलर के बीच रहेगी। पर इसकी सही कीमत क्या होगी इसका पता तो लॉन्च के बाद ही चलेगा।

इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग, भारतीय समय अनुसार आप रात 10:30 बजे शुरू हो गई है। बता दें नए फोन को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। लॉन्च से कुछ दिन पहले ही iPhone 8 के कई फीचर्स के लीक होने की खबरें फैल गई थीं। फॉर्ब्स की एक खबर के मुताबिक नए फोन में 11 ऐसे नए फीचर्स होंगे जो किसी भी पुराने आईफोन में अब तक नहीं दिए गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एप्पल के इस मेगा इवेंट में कई और गैजेट्स लॉन्च किए जान की भी खबर है। इनमें LTE कनेक्टिवइटी वाली नई Watch, macOS High Sierra, और 4K-capable Apple TV जैसे गैजेट्स शुमार हैं। लॉन्च इवेंट कैलिफॉर्निया में स्टीव जॉब्स थियेटर में आयोजित किया जाएगा।