इलेक्ट्रोनिक्स बनाने वाली कंपनी LG अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इसकी घोषणा कर दी है। कंपनी ने घोषणा इसके लॉन्च से ठीक पहले की है। कंपनी 3 अक्टूबर को इसकी आधिकारिक लॉन्चिंग करने वाली है। सबसे पहले इसे न्यूयॉर्क में लॉन्च करने वाली है। इसके बाद अगले दिन इसे सोल और साउथ कोरिया में लॉन्च किया जाएगा। यह कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा। इसके रियर में 3 कैमरे और फ्रंट में 2 कैमरे मिलने वाले हैं। इसके अलावा LG ने यह भी जानकारी दी है कि LG V40 ThinQ की डिस्प्ले भी 6.4 इंच की होगी। हालांकि डिस्प्ले कैसी होगी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
LG के मुताबिक V40 ThinQ को कारमाइन रेड, मोरोकोन ब्लू और प्लेटिनम ग्रे करल में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी द्वारा जारी किए गए टीजर में देखा जा सकता है कि सिक्योरिटी के लिए इसके रियर में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इस फोन के बारे में कंपनी की तरफ से इससे ज्यादा कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। इस फोन के बारे में सामने आईं कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके रियर में दिए गए ट्रिपल कैमरा सेटअप में प्राइमरी कैमरा 20 मेगापिक्सल का, दूसरा कैमरा 16 मेगापिक्सल का और तीसरा कैमरा 13 मेगापिक्सल का होगा। इनमें से एक कैमरा प्राइमरी लेंस के साथ आएगा। दूसरा कैमरा वाइड एंगल लेंस के साथ आएगा और तीसरा कैमरा टेलीफोटो लेंस के साथ आएगा। वहीं इसके फ्रंट में दिया गया डुअर कैमरा सेटअप 3D फेस रिक्गनिशन के साथ आएगा। वहीं दोनों सेल्फी कैमरा बोकेह इफेक्ट के साथ आएंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच की नॉच डिस्प्ले मिल सकती है। फोन की डिस्प्ले और बॉडी का रेशियो 90 फीसदी का होगा। मतलब फोन के फ्रंट पर 90 फीसदी डिस्प्ले होगी और 10 फीसदी बॉडी होगी। वहीं इसके हार्डवेयर की बात करें तो इसमें 845Soc प्रोसेसर मिल सकता है। इसके अलावा इसमें 6GB और 8GB की रैम मिल सकती हैं। इसके अलावा अलग से गूगल असिस्टेंट हार्डवेयर मिल सकता है। इसमें क्वाड DAC ऑडियो टेक्नोलॉजी मिल सकती है। इसके अलावा फोन गूगल के लेटेस्ट एंड्रॉडय पाई 9.0 पर काम करेगा।