चीन की कंपनी लेनेवो ने भारतीय बाजार के बजट सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने के इरादे से लेनेवो Vibe K5 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। स्मार्टफोन की पहली फ्लैश आज दोपहर दो बजे होगी। फोन को एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया पर खरीदा जा सकता है।
कंपनी ने लेनोवो Vibe K5 को भारत में 6,999 रुपये में लॉन्च किया था। अमेजन पर इस फोन को सिर्फ रजिस्टर किए हुए यूजर्स ही खरीद सकते हैं। कंपनी ने बताया है कि हैंडसेट के लिए 4 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन मिले हैं।
फीचर्स-
लेनोवो Vibe K5 स्मार्टफोन में 5 इंच की फुल-एचडी (720×1280 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 415 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम दी गई है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है, जिसे 128 जीबी तक के बढ़ाया जा सकता है।
लेनोवो Vibe K5 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और सेल्फी लवर्स के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। स्मार्टफोन में 4जी एलटीई बैंड के लिए सपोर्ट मौजूद है। अन्य फीचर्स में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, माइक्रो-यूएसबी 2.0 और एफएम रेडियो शामिल हैं। 2700 एमएच की बैटरी हैंडसेट को पावर देने का काम करती है।