चीन की मोबाइल बनाने वाली कंपनी लेनोवो ने 11,499 रुपए कीमत वाला Vibe K5 Note लॉन्च कर दिया है। इसकी बिक्री 3 अगस्त को रात 11:59 बजे से फ्लिपकार्च पर ओपन सेल के जरिए होगी। इसके अलावा फोन ने ज्यादा रैम और मैमोरी कार्ड स्लॉट के साथ Vibe K5 Plus का अपग्रेडेड वर्जन भी उतारा है, जिसकी कीमत पिछले वर्जन के जितनी 8499 रुपए ही रखी है।

मोबाइल 4जीबी रैम से लैस है, साथ ही इसमें एक सिक्योर जोन भी है। इसके अलावा फोन में एक ही ऐप को दो अलग-अलह अकाउंट से साइन-इन कर सकते हैं। यह जनवरी में लॉन्च किए गए लेनेवो वाइब के4 नोट का अगला मॉडल है। 11,999 रुपये में 3 जीबी रैम वाला वेरिएंट और 13,499 रुपये की कीमत में 4 जीबी रैम वाले वेरिएंट उपलब्‍ध होगा। कंपनी के मुताबिक लोगों को फोन पर फिल्म या वीडियो देखते वक्त सिनेमा जैसा अनुभव होगा। लेनोवो हैंडसेट के साथ थिएटर मैक्स कंट्रोलर और एमकैट ईवो गेमपैड प्रो 2 लॉन्च ऑफर में कम कीमत पर उपलब्‍ध होगा।

लेनोवो वाइब के5 नोट स्मार्टफोन में डिस्प्ले 5.5 की है डिस्प्ले, 1.8GHz का प्रोसेसर दिया गया है। कैमरे की करें तो फोन में फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है और रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल। इस स्मार्टफोन में OS एंड्राय्ड 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम है। स्टोरज देखे तो इसमें 16 GB इंटरनल मैमोरी है। इसमें 1080×1920 पिक्चर रिज्युलेशन के साथ 2GB रेम और 3500mAh केपेसिटी की बैटरी है। इस फोन का सीधा मुकाबला शियोमी रेडमी Note 3, LeEco’s Le 2 और मोटो G4 Plus जैसे धांसू फोन से होगा।