पिछले कुछ सालों में लेनेवो भारतीय स्मार्टफोन सेग्नेंट में एक मजबूत प्रतियोगी के रूप में सामने आया है। Lenovo Vibe P1 की सफलता के बाद कंपनी इसकी सीक्वल स्मार्टफोन लेकर आई है। चूंकि स्मार्टफोन यूजर्स के आगे सबसे बड़ी समस्या जल्द खत्म होने वाली बैटरी होती है, ऐसे में पी1 स्मार्टफोन की तरह पी2 स्मार्टफोन भी इसकी दमदार बैटरी के लिए चर्चाओं में है।
क्या हैं फीचर्स: 5.5 इंच की फुल एचडी (1920X1080p, ~401ppi) सुपर एमोलेड डिस्प्ले, MSM8953 true ऑक्टाकोर 2.0 GHz, क्वालकैम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर, 4GB रै, 32GB इंटरनल स्टोरेज, 128GB तक एक्सपेंडेबल, 13MP रियर कैमरा + 5MP फ्रंट, LTE डुअल नैनो सिम, NFC, एंड्रॉइड 6.0, रैपिड चार्जिंग के साथ 5100mAh बैटरी। कीमत 17,999 रुपए है। पढ़िए इसका रिव्यू:
क्या है खास: यह फोन बैटरी के मामले में काफी दमदार है। हैवी यूज करने पर इसकी बैटरी तीन दिन तक चल जाती है। नॉर्मल यूज किया जाए तो फोन को लगभग एक हफ्ते तक चार्जिंग की जरूरत नहीं होगी। आधा घंटा चार्ज करने पर फोन पूरा दिन चल जाता है। पिछले मॉडल की तुलना में नए पी2 स्मार्टफोन में बैटरी की क्षमता उतनी ही दी गई है, हालांकि इस बार फोन में एमोलेड डिस्प्ले है जो बैटरी की खपत कम करती है। स्क्रीन काफी ब्राइट है और इंडोर में सिर्फ 20 फीसदी ब्राइटनेस भी काफी होगी।
फोन के फिंगरप्रिंट स्कैनर में Zuk Z2 की तरह फीचर्स जोड़े गए हैं। इसका इस्तेमाल रिसेंट टास्क के भीतर या बाहर जाने के लिए किया जा सकता है। फोन में क्वालकैम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है दो अपना काम बेहतरीन तरीके से करता है। हैवी गेम्स खेलने में कोई परेशानी नहीं होती। ग्राफिक्स परफॉर्मेंस भी अच्छी है। स्मार्ट मोड फीचर वाला कैमरा अच्छी तस्वीरें लेने में सक्षम है। स्मार्ट मोड लाइटिंग को समझकर खुद एडस्ट होता है। कम रोशनी में भी अच्छी तस्वीरें आती हैं और शटर स्पीड भी तेज है।
कैसे किया निराश: फोन स्लिम तो है लेकिन वजन में कम नहीं है। यह एक मिड रेंज फोन है जिसमें कैमरा और प्रोसेसर भी देखना चाहिए। इन दोनों में ही कुछ खामी तो नहीं है लेकिन यह उतना भी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरते। हालांकि अगर आप बैटरी की समस्या से जूझ रहे हैं तब इस फोन को लेना बेहतर रहेगा।