चीन की इंटरनेट और टेक्नोलॉजी कंपनी LeEco ने बुधवार को रिलायंस जियो के साथ हुई पार्टनरशिप की घोषणा की है। लेईको ने यह पार्टनरशिप रिलायंस जियो के 5 सितंबर से शुरू हुए ‘जियो वेल्कम ऑफर’ के मद्देनजर की है। साझेदारी के बाद अब लेईको के Le 2 और Le Max 2 स्मार्टफोन के यूजर्स LTE नेटवर्क पर मिलने वाली हाईडेफिनेशन वॉयस कॉलिंग का मजा ले सकेंगे। वहीं कंपनी के फर्स्ट जेनरेशन स्मार्टफोन Le 1s, Le 1s Eco और Le Max के यूजर्स Jio Join ऐप डाउनलोड करने के बाद इसका फायदा उठा सकेंगे।

लेईको इंडिया के सीओओ अतुल जैन ने इस साझेदारी के बारे में बताते हुए कहा, ” मोबाईल को एक मंच के रूप में इस्तेमाल करते हुए इंटिग्रेटेड सर्विस मुहैया कराने के दृष्टिकोण से लेईको ने सफलतापूर्वक ऐसा हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और ईकोसिस्टम तैयार किया है जिससे ग्राहक बेहद शानदार डिजिटल सुविधाओं का अनुभव ले सकते हैं। वहीं अब जियो से जुड़ने के बाद लेईको भारतीय ग्राहकों के लिए बढ़िया अवसर के रूप में है। हमारा विश्वास है कि हमारे यूजर्स अब शानदार 4जी का अनुभव ले सकेंगे।”

लेईको यूजर इस तरह पाएं Jio Welcome Offer:

1. गूगल प्ले स्टोर से MyJio डाउनलोड करें और कोड जेनरेट करें।
2. सिम के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ अपने करीबी रिलायंस डिजिटल स्टोर या मिनी स्टोर पर जाएं।
3. डॉक्यूमेंट जमा करने पर सिम मिल जाएगा।

Read Also: नहीं मिल रही रिलायंस Jio 4G सिम? इस नंबर पर कॉल करते ही प्रोब्लम सॉल्व

क्या है जियो वेल्कम ऑफर:

जियो वेल्कम ऑफर के तहत 5 सितंबर से शुरू हुआ था, जो सिर्फ 4जी स्मार्टफोन मे काम करता है। ऑफर के तहत ग्राहक को 31 दिसंबर तक रिलायंस जियो की वॉयस, डेटा और रोमिंग सेवाएं पूरी तरह से फ्री होंगी। इसमें यूजर अनलिमिटेड 4जी, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और कई जियो ऐप्स का इस्तेमाल कर सकेंगे। 1 जनवरी से कंपनी के टैरिफ प्लान लागूं होंगे।