लॉन्चिंग के कुछ हफ्तों बाद ही LeEco कंपनी को अपने Le 2 और LeMax 2 स्मार्टफोन्स की पहली फ्लैश सेल से पहले रिकॉर्ड रजिस्ट्रेशन मिले हैं। 28 जून को होने वाली पहली फ्लैश सेल से पहले कंपनी को रिकॉर्डतोड़  5.25 लाख से रजिस्ट्रेशन मिले हैं।

20 जून से फ्लिपकार्ट और Lemall पर शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन 28 जून तक चलेगा। Le 2 के लिए रजिस्ट्रेशन सुबह 11 बजे बंद होंगे और सेल 12 बजे दोपहर से शुरू होगी। वहीं, LeMax 2 के रजिस्ट्रेशन दोपहर एक बजे  तक होंगे और सेल 2 बजे शुरू होगी। 28 जून को फ्लैश सेल में स्मार्टफोन खरीदने वालों को एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर 10 फीसदी कैशबैक, 1990 रुपए का इयरफोन फ्री और 4,900 रुपए की LeEco मेंबरशिप भी मिलेगी।

यह दोनों स्मार्टफोन दुनिया के पहले ऐसे स्मार्टफोन है जिनमें 3.5mm ऑडियो जैक नहीं होगा, बल्कि ऑडियो के लिए टाइप-C ऑडियो कनेक्टर दिया गया है। मेटल बॉडी से लैस ये फोन 6.0 मार्शमैलो 6.0 ऑपरेटिंग  सिस्टम पर चलेंगे। ये हैंडसेट वीआर हेडसेट का साथ आएंगे।

Le मैक्स2 में 5.7 इंच की QHD डिस्प्ले के साथ 6 जीबी रैम दी गई है। कैमरे की बात करें तो इसमें 21 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। Le मैक्स2 में 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी है और  3000mAh की बैटरी है। वहीं Le 2 में 5.5 इंच की डिस्प्ले और 3 जीबी रैम है। Le 2 में 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है। बैटरी की बात करें तो इसमें  3000mAh बैटरी है Le 2 की कीमत चीन में करीब 13,200 रुपए रखी गई है।