देश में 4G सपोर्ट करने वाले स्मार्टफोन की बढ़ती संख्याओं के बीच घरेलू स्मार्टफोन मेकर कंपनी Lava ने भी कम कीमत वाला 4G VoLTE फोन लॉन्च किया है। नए Lava A97 की कीमत 5,949 रुपए है। फोन के साथ कंपनी ने एक आकर्षक ऑफर भी दिया है, जिसके तहत लावा ए97 को 15 सितंबर से 15 नवंबर के बीच खरीदने पर एक साल की फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट सुविधा दी जाएगी। लावा का यह नया स्मार्टफोन देशभर के सभी रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।

फीचर्स :

लावा ए97 में 5 इंच FWVGA डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 854×480 पिक्सल है। इस डिस्प्ले की पिक्सल डेनसिटी 196ppi है। फोन फुल एचडी (1080p) वीडियो प्लेबैक और रिकॉर्डिंग की सुविधा देता है। फोन में 1.3GHz के क्वाडकोर प्रोसेसर के साथ 1 जीबी की रैम दी गई है। इस स्मार्टफोन में 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है, जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट और 5 मेगापिक्सल का ही रियर कैमरा है। दोनों ही कैमरों के साथ एलईडी फ्लैश दी गई है। कैमरे में फेस ब्यूटी, जीआईएफ मोड, पैनारोमा जैसे फीचर्स दिए हैं।

एप्पल आईफोन 7 की Unboxing

Read Also: त्योहारी सेल में किस वेबसाइट पर मिलेगा क्या ऑफर, यहां जानिए

लावा का यह फोन 12 भारतीय भाषाओं के सपोर्ट के साथ आता है। डुअल सिम वाला यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर काम करेगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी जैसे फीचर दिए गए हैं। फोन में पावर देने के लिए 2350 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन को कंपनी की वेबसाइट पर कीमत व स्पेसिफिकेशन की जानकारी के साथ लिस्ट कर दिया गया है। इसका साइज 145.5 x 72 x 9.2 mm और इसका वजन 160 ग्राम है। यह VoLTE स्मार्टफोन है तो यह Jio नेटवर्क पर काम कर सकता है। हालांकि अभी तक कंपनी ने इस स्मार्टफोन को आधिकारिक तौर पर लॉन्च नहीं किया है।