स्मार्टफोन बनाने वाली भारतीय कंपनी लावा ने अपना नया स्मार्टफोन LAVA A93 लॉन्च कर दिया है। इसकी खास बात है इसमें दी गई 3,000mAH की बैटरी। इसका मुकबला रेडमी 4, मोटो सी प्लस और हाल ही में लॉन्च हुए इन फोकस के टर्बो 5 से होगा। यह एक बजट स्मार्टफोन है। कंपनी ने इसकी कीमत 7,999 रुपये रखी है। इसके फीचर्स की बात करें तो Lava A93 में 5.5 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है। इसमें 1.2 गीगाहर्ड्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 2GB की रैम दी गई है। लावा ए93 में 16GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसकी इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में कैमरे और स्पीकर के ऊपर एंटीना लाइन दी गई है। इसके अलावा फोन के नीचे भी एक लाइन दी गई है। फोन के राइट साइड में पावर बटन और वॉल्यूम के बटन दिए गए हैं। कैमरे की बात करें तो LAVA A93 में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
यह गूगल के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम मार्शमैलो 6 पर काम करता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इस डुअल सिम फोन में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस, यूएसबी 2.0, एफएम और 3जी जैसे फीचर दिए गए हैं। लावा ए93 स्मार्टफोन 4जी नेटवर्क सपोर्ट नहीं करता है। यह एक 3जी स्मार्टफोन है। इसका डाइमेंशन 145×72.2×8.85 मिलीमीटर और वजन 152 ग्राम है। 7,999 रुपये की कीमत वाला लावा ए93 स्पेसिफिकेशन के मामले में आकर्षित तो करता है लेकिन शियोमी और मोटोरोला जैसे स्मार्टफोन डिजाइन और स्पेसिफिकेशन के मामले में ज्यादा बेहतर हैं। इसके अलावा इन कंपनियों के इतने ही बजट के स्मार्टफोन्स में 4जी और वोल्ट सपोर्ट भी मिलता है।
आपको बता दें कि लावा ने हाल ही में नोटबुक सेगमेंट में अपना कदम रख दिया है। कंपनी ने Helium 14 नाम से अपना पहला नोटबुक पेश किया है। इसकी कीमत 14,999 रुपए रखी गई है। Helium 14 में फुल एचडी रिजॉल्यूशन वाला 14.1-इंच का डिसप्ले दिया गया है। यह नोटबुक विंडोज 10 पर काम करता है। लावा Helium 14 में 1.88गीगाहर्ट्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। Helium 14 में वीडियो कॉलिंग के लिए 2-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं इसमें 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसकी मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड से 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर वाईफाई, यूएसबी 2.0, यूएसबी 3.0, एचडीएमआई जैसे फीचर्स दिए गए हैं। डिवाइस में पावर बैकअप के लिए 10,000mAH की बैटरी दी गई है।