सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले स्मार्टफोन की दिक्कत ये है कि इनकी बैटरी कम चलती है। इसलिए अधिकतर लोग फोन को यह सोचकर रातभर चार्जिंग पर लगा छोड़ देते हैं कि सुबह उन्हें फुल चार्ज मिलेगा। मगर ऐसा करने से आप अपने फोन की खराब करते जा रहे हैं। जानिए कैसे-

एंड्रॉइड और आईफोन में एक तरह की चिप आती है, जिसके कारण अगर फोन फुल चार्ज हो जाए तो उसमें इलेक्ट्रिक सप्लाई बंद हो जाती है। दावा किया जाता है कि अगर आप फोन के साथ आए कंपनी के चार्जर से ही फोन चार्ज करते हैं तो कितनी भी देर चार्जिंग पर लगाने से आपके फोन को नुकसान नहीं पहुंचेगा। मगर आपको यह फैक्ट ध्यान में रखना होगा कि फोन को चार्ज करना ही एक तरह से बैटरी को नुकसान पहुंचाना है।

नई तकनीक के मुताबिक एक बार इसकी बैटरी फुल हुई, फोन की चार्जिंग खुद बंद हो जाती है। मगर इसका मतलब यह नहीं कि आप हर रात फोन का चार्जिंग पर लगाकर सो जाएं। दरअसल विशेषक्षों के मुताबिक अगर आप अपने फोन को 40 से 80% तक चार्ज रखें तो आपकी बैटरी की लाइफ ज्यादा रहेगी। इसके अलावा मोबाइल को रातभर चार्जिंग में लगाकर रखने से यह गर्म हो जाता है। दरअसल लिथियम-आयन बैटरियां गर्म हो जाने से फोन को डैमेज कर सकती हैं।

इतना ही नहीं विशेषज्ञों का कहना है कि फोन की बैटरी बार-बार 0 भी नहीं करना चाहिए। अगर आप बार-बार फोन की बैटरी 0% कर देते हैं, तो वे अन्स्टेबल हो जाती हैं। आपकी बैटरी के तय चार्ज साइकल होते हैं, और जब जब बैटरी 0 होती है, उसका एक साइकल खत्म हो जाता है।